Top 20 Independence Day Poem in Hindi-15 अगस्त पर देशभक्ति कविता
15 August Short Poems in Hindi 2022
Tags-15 august poems,independence day poem in english,आजादी के 75 वर्ष पर कविता,स्वतंत्र दिवस पर एक कविता,15 अगस्त कविता के रचनाकार,आजादी पर शायरी,स्वतंत्रता पर दो स्वरचित कविताएं लिखिए,वीर सेनानियों पर कविता,आजादी पर गजल
15 अगस्त पर देशभक्ति कविता:- 15 अगस्त साल का सबसे महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इस पावन अवसर पर भारत देश अंग्रेज साम्राज्य से आजाद हुआ था। उस वक्त हमारे स्वतंत्रता सेनानी अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को अंग्रेजों से आजाद किया था। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा जरिया हमेशा से कविताएं रही है। वैसे तो अपने देश प्रेम को दर्शाने का कोई खास तरीका नहीं बना मगर देशभक्ति शायरी, 15 अगस्त स्टेटस, निबंध, कविताओं के माध्यम से लोग अक्सर अपने देश प्रेम को दर्शाने का प्रयास करते हैं. इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आज के लेख में 15 अगस्त पर देशभक्ति कविता (Independence day poem in Hindi) आपके समक्ष प्रस्तुत की जा रही है। अगर आप अपने स्कूल कॉलेज का कार्यालय में देश के ऊपर कोई कविता सुनाना चाहते हैं तो इस लेख में दिए गए कविताओं के संस्करण में से किसी कविता का इस्तेमाल करें।
15 अगस्त पर बहुत सारी खूबसूरत कविताएं लिखी गई है। आजादी का दिन हर एक देशवासी के लिए इतना खूबसूरत दिन है कि कविताओं की लाइन लग गई है। मगर अपनी सुविधा के अनुसार हमने कुछ महत्वपूर्ण कविताओं की सूची आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। नीचे दिए गए देशभक्ति कविता पर आपके क्या विचार हैं उन्हें प्रकट करना ना भूलें।
15 अगस्त को आजादी का दिन है, जिस दिन हर एक स्वतंत्रता सेनानी का बलिदान सफल हुआ था। इस पावन अवसर पर बहुत सारे लेखकों ने देश के नाम कुछ महत्वपूर्ण कविताओं को लिखा है जिन की सूची नीचे दी गई है, उन्हें पढ़े –
हम नन्हें-मुन्ने हैं बच्चे,
आजादी का मतलब नहीं है समझते।
इस दिन पर स्कूल में तिरंगा है फहराते,
गाकर अपना राष्ट्रगान फिर हम,
तिरंगे का सम्मान है करते,
कुछ देशभक्ति की झांकियों से
दर्शकों को मोहित है करते
हम नन्हें-मुन्ने हैं बच्चे,
आजादी का अर्थ सिर्फ यही है समझते।
वक्ता अपने भाषणों में,
न जाने क्या-क्या है कहते,
उनके अन्तिम शब्दों पर,
बस हम तो ताली है बजाते।
हम नन्हें-मुन्ने है बच्चे,
आजादी का अर्थ सिर्फ इतना ही है समझते।
विद्यालय में सभा की समाप्ति पर,
गुलदाना है बाँटा जाता,
भारत माता की जय के साथ,
स्कूल का अवकाश है हो जाता,
शिक्षकों का डाँट का डर,
इस दिन न हमको है सताता,
छुट्टी के बाद पतंगबाजी का,
लुफ्त बहुत ही है आता,
हम नन्हें-मुन्ने हैं बच्चे,
बस इतना ही है समझते,
आजादी के अवसर पर हम,
खुल कर बहुत ही मस्ती है करते।।
भारत माता की जय
स्वतंत्रता दिवस 2022 कविता | Independence day poem in Hindi
हम बच्चे हँसते गाते हैं,
हम आगे बढ़ते जाते हैं।
पथ पर बिखरे कंकड़ काँटे,
हम चुन चुन दूर हटाते हैं।
आयें कितनी भी बाधाएँ,
हम कभी नही घबराते हैं।
धन दौलत से ऊपर उठ कर,
सपनों के महल बनाते हैं।
हम खुशी बाँटते दुनिया को,
हम हँसते और हँसाते हैं।
सारे जग में सबसे अच्छे,
हम भारतीय कहलाते हैं।
15th August Poem in Hindi
हम बच्चे हँसते गाते हैं,
हम आगे बढ़ते जाते हैं।
पथ पर बिखरे कंकड़ काँटे,
हम चुन चुन दूर हटाते हैं।
आयें कितनी भी बाधाएँ,
हम कभी नही घबराते हैं।
धन दौलत से ऊपर उठ कर,
सपनों के महल बनाते हैं।
हम खुशी बाँटते दुनिया को,
हम हँसते और हँसाते हैं।
सारे जग में सबसे अच्छे,
हम भारतीय कहलाते है।
15 अगस्त पर कविता हिंदी में
अगर आप हिंदी में 15 अगस्त पर कोई खूबसूरत कविता ढूंढ रहे हैं तो हमने आपकी परेशानी का समाधान ना सरल शब्दों में प्रस्तुत किया है। 15 अगस्त के पावन अवसर पर आपके समक्ष कुछ बहुत ही खूबसूरत कविताओं की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है उनमें से आपको कौन सी कविता पसंद आती है, हमे जरूर बताए।
ये कैसी आज़ादी है,
हर तरफ बर्बादी है,
कही दंगे तो कही फसाद है,
कही जात पात तो कही,
छुवा छूत की बीमारी है|
हर जगह नफरत ही नफरत,
तो कही दहशत के अंगारे है,
क्या नेता क्या वर्दी वाले,
सभी इसके भागीदारी है.
हाँ मैं इस देश का वाशी हूँ,
इस मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा,
जीने का दम रखता हूँ,
तो इसके लिए मरकर भी दिखलाऊंगा,
नजर उठा के देखना ऐ दुश्मन मेरे देश को,
मरूंगा मैं जरूर पर तुझे मारकर ही मरूंगा,
कसम मुझे इस मिट्टी की,
कुछ ऐसा मैं कर जाऊंगा,
हाँ मैं इस देश का वाशी हूँ,
इस माटी का कर्ज चुकाऊंगा।
आजादी की खुली हवा में,
हम निकले सीना तान के,
हम बच्चे हिंदुस्तान के,
हम जिस मिट्टी के अंकुर है,
उसकी शान निराली है,
उसके खेतों में सोना,
बागों में हरियाली है,
धन दौलत से ज्यादा ऊँचे,
रिश्ते माँ संतान के,
हम बच्चे हिंदुस्तान के,
हवा हमारी धुप हमारी,
नीर हमारा पावन है,
तन मन जिसके सौ बसंत से,
मन हरियाला सावन है,
भारत माँ के बेटे बेटी,
जीते है हम शान से,
हम बच्चे हिंदुस्तान के,
सत्य अहिंसा पर आधारित,
मौलिक धर्म हमारा है,
परहित सच्चा धर्म है भाई,
यही हमारा नारा है,
पथ कोई हो विधि कोई हो,
बलिहारी भगवन के,
हम बच्चे हिंदुस्तान के,
आजादी की खुली हवा में,
हम निकले सीना तन के,
हम बच्चे हिंदुस्तान के,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के।
15 August short Poem in hindi 2022
1. लाल रक्त से धरा नहाई,
श्वेत नभ पर लालिमा छायी,
आजादी के नव उद्घोष पे,
सबने वीरो की गाथा गायी,
2. गाँधी, पटेल, सुभाष, और नेहरु जी की,
चारो तरफ छायी हुई है ध्वनि,
सुखदेव, भगत , और राजगुरु की
कुर्बानी से आँखे भर आई,
3. तू है अनोखी ऐ मेरी भारत माता,
प्रेम, अद्भुत माँ हमने तुझसे पाया,
तेरे हर एक क़र्ज़ मैने अपने ,
रगो में एक एक बूँद करके समायी
4. बाँध कर माथे पर कफ़न
कसम हमने तेरी रक्षा की है खायी,
सरहदें पर खड़े रह कर
हमने आजादी की है रीत निभाई !
15 August Independence Day Best Poem 2022
5. सारे जहाँ से है ये अच्छा, अपना हिंदुस्तान है हमारा,
हम बुलबुलें हैं उसके, और वो गुलसिताँ है हमारा [ सारे जहाँ से है अच्छा…]
6. हज़ारों नदियाँ जिनके गोदी में खेलती हैं,
जिनके दम में है गुलशन, रश्क-ए-जिनाँ हमारा [ सारे जहाँ से अच्छा…]
7. हमे धर्म नहीं सिखाता, किसी से भी बैर रखना
हिंदी हैं हमारी भाषा, और हिंदुस्तान है हमारा वतन [ सारे जहाँ से अच्छा…]
Bharat Desh Ke lie Aazadi Ki Kavita 2022
जिस समय अपना भारत आज़ाद हुआ, तब आजादी का राज आया था,
क़ुरबानी दी थी अपने वीरों ने, तब जाके अपना भारत आज़ाद हुआ था..
जब भगत सिंह फांसी पर लटके, तब इंदिरा गांधी की अर्थी उठी थी,
खुशबू कुछ ऐसी थी अपनी इस मिट्टी की, इसलिए खून की नदियां बहती थी..
अपने वतन के लिए ज़ज्बा होना, और जो सबसे लड़ता जा रहा हो,
और लड़ते-लड़ते कई जाने भी गई, तब जाके अपना ये भारत देश आज़ाद हुआ…
इस वतन को जब फिरंगियों ने छोड़ा, कई रिश्तों को इस देश से तोडा था,
फिर उन लोगों ने हमारे भारत को दो हिस्सों में बाटा,
एक हिस्सा हिन्दुस्तान कहलाया था,
और दूसरा हिस्सा पाकिस्तान कहलाया था..
बॉर्डर पर सीमाएं नाम की रेखा खींची,
जिस पर ना जाने कितने वीर शहीद हो गये,
जिनके खातिर ना जाने कितने माँ-बाप रोये होंगे,
और ना जाने कितने बीबी और बच्चे भूके सोए होंगे ..
एक समय हम लोगो ने भी, कुछ ऐसा काटा था,
कुर्बानी दी थी वीरों ने, और इस भारत देश को आज़ाद कराया था…
|| हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2022||
छोटे बच्चो के लिए स्वतंत्रता दिवस पर कविता कुछ इस तरह
हम छोटे से है नन्हें-मुन्ने बच्चे, हमे समझ नही आता आजादी का मतलब
जिस दिन पर स्कूल में सब लोग तिरंगे को फहराते है,
उस दिन हम राष्ट्रगान गाकर अपने तिरंगे का सम्मान करते है
कुछ झांकिया देश वीरों की, जिससे हम लोग दर्शकों को मोहित करते है
हम छोटे और नन्हें-मुन्ने बच्चे, सिर्फ यही आजादी का मतलब समझते है
जब लोग कुछ भाषण देते है, न जाने क्या-क्या कह जाते है
जब वह अन्तिम लाइन बोलते है, हम बस बच्चे जोर-जोर से ताली है बजाते
हम छोटे और नन्हें-मुन्ने बच्चे है, सिर्फ यही आजादी का मतलब समझते है
सभा के समाप्ति के बाद विद्यालय में, गुलदाना है बाँटा जाता
फिर स्कूल की छुट्टी हो जाती है, भारत माता की जय के साथ
इस दिन हमको कोई नही सताता, अध्यापकों का वह डाँट का डर,
फिर छुट्टी के बाद घर जाकर पतंगबाजी का, आनंद और मज़ा बहुत है आता
हम छोटे और है नन्हें-मुन्ने बच्चे, बस हम आज के दिन इतना ही समझते
आजादी के अवसर पर, हम छोटे-छोटे बच्चे खुल कर मस्ती करते है
15 August Desh Bhakti Poem in Hindi me 2022
जब तिरंगा अपना लहराता है पूरी अपनी शान से
हमें आज़ादी मिली थी शहीदों के बलिदान से
हमारी आजादी के लिए लंबी चली थी लड़ाईया
कीमत हमने चुकाई थी लाखों लोगों बलिदान से
छल से हम मासूमों पर जिसने हम पर राज किया और बनकर वो व्यापारी आए थे
हमे लड़वाने की नीति पर हमको आपस में लड़वाया था
हमने अपना गौरव पाया, अपने स्वाभिमान से
शहीद हुए जो वीर जवान उनसे मिली हमें आज़ादी
गांधी, भगत, शेखर, सुभाष, का यह प्यारा देश है
उन लोगों का था एक ही सन्देश खुद जियो और दुसरो को भी जीने दो ।
वीरों के यशगान से लगी गूँजने चारों दिशाएँ
शहीद हुए जो वीर जवान उनसे मिली हमें आज़ादी
हमें हमारे भारत माँ से इतना दुलार मिला है
इस जग के आँचल की छैयाँ में हमे छोटा सा ये संसार मिला है
अपना शीश हम न कभी हिंसा के आगे झुकाएँगे
सच कहो अगर तो ये पूरा संसार हमारा एक परिवार है
अपने हिंदुस्तान में हवाएँ चली विश्वशांति की
और इन शहीदों के बलिदान से मिली हमें आज़ादी
Happy Independence Day Poem in Hindi for Kids
0 Comments