[Best 250+] 26 January Happy Republic Day Wishes and Quotes In Hindi 2023-गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं हिंदी में
Tags-republic day wishes,republic day quotes,75th independence day wishes in hindi,azadi ka amrit mahotsav ki hardik shubhkamnaye in hindi,independence day messages hindi,independence day badhai in hindi,best message for,independence day in hindi,15 august text sms hindi,15 august wishes,15 august badhai shayari
दोस्तों अगर आप गणतन्त्र दिवस पर क्वोट्स चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम 26 January Quotes and Shayari, Best Republic Day Thought In Hindi, 26 january 2023 image, 90+ Happy Republic Day Quotes In Hindi [Popular 2023] के बारे में जानिंगे।
वर्ष 1947 में अंग्रेजों से मिली आजादी के पश्चात 26 January 1950 को देश में संविधान लागू किया गया। तभी से देशवासियों द्वारा हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में यानी कि रिपब्लिक डे के तौर पर मनाया जाता है.
अतः 26 जनवरी को इस मौके पर कई सारे Republic Day Quotes In Hindi देखे जाते हैं, जो लोगों के मन में मौजूद देशभक्ति की भावना को प्रकट करते हैं।
Republic Day Quotes In Hindi 2023
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Republic Day Quotes In Hindi
माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा।
Republic Day Quotes In Hindi
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी रिपब्लिक डे!
Republic Day Quotes In Hindi
इतना सुन्दर जीवन दिया हमेंकई लोगो की कुर्बानी नेफैशन ने अंधा कर दिया हमेंजोश भरी जवानी मेंक्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी काकभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का!
हैप्पी रिपब्लिक डे!
Republic Day Quotes In Hindi4
भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें ।
Republic Day Quotes In Hindi5
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है.
HAPPY REPUBLIC DAY
Republic Day Quotes In Hindi6
आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी।
Republic Day Quotes In Hindi7
जय हिन्द, जय भारत,
71वें गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक बधाई|
हैप्पी रिपब्लिक डे
Republic Day Quotes In Hindi8
बचपन का वो भी एक दौर थागणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर थाना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गयाइंसानियत में मज़हबी बैर हो गया!!
हैप्पी रिपब्लिक डे।
Republic Day Quotes In Hindi9
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
|| भारत माता की जय ||
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!
भारत माता की जय ।
शहीदों का सपना जब सच हुआ
हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ
आओ सलाम करें इन वीरों को
जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
वीरों के बलिदान की कहानी है
मां के कुर्बान लालों की निशानी है
ऐसे लड़- लड़ कर बलिदान बर्बाद न कर
ये मात्र भूमी बड़ी कीमती वीरों की कहानी है|
हैप्पी रिपब्लिक डे!
हल्की सी धुप बरसात के बाद, थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को, आज़ादी फिर 2019 के बाद!!है|
हैप्पी रिपब्लिक डे!
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
JAI HINDI, हैप्पी रिपब्लिक डे।
देशभक्त शहीदों के बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम…
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे…
भारतीय है हम।
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाये !
आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है|
हैप्पी रिपब्लिक डे!
ये आन तिरंगा है,
ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,
अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिंरगा है!
Republic Day Thought In Hindi1
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
Republic Day Thought In Hindi2
ना जियो घर्म के नाम पर,ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन काबस जियों वतन के नाम |
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!!
भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान
दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को एक कर के रचा गया इसका इतिहास
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास|
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Republic Day Thought In Hindi3
कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता!!
Republic Day Thought In Hindi4
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
Republic Day Thought In Hindi5
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से ||
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
ये नशा हिंदुस्तान का है|
हैप्पी रिपब्लिक डे!
26 January Quotes In Hindi1
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगेजब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे .क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबाराइस पर कोई आंच न आने देंगे!!|
हैप्पी रिपब्लिक डे!
26 January Quotes In Hindi2
फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
26 January Quotes In Hindi3
चढ़ गये जो हसकर सूली
खाई जिन्होंने सीने पर गोली
देश उनको प्रणाम करता है
जो मिट गये देश के नाम पर
देश सदा के लिए उनको सलाम करता है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
26 January Quotes In Hindi4
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन!!
26 January Quotes In Hindi5
प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये।
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए !
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे।
गणतंत्र दिवस की बधाई!
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा!!
चाँद में आग हो अम्बर क्या करे,
सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे,
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा,
कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले|
हैप्पी रिपब्लिक डे!
ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है
ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है
मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है!!
ना जियो घर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर|
हैप्पी रिपब्लिक डे!
ऐ बन्दे !
ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,
न भ्रष्टाचार का गुलाम,
बस एक इंसान बन
कुछ ऐसे कर्म कर,
कि खुद से कोई शर्म ना हो!!
भारत का गौरव और बढ़ें
ऐसे ही हमारा देश तरक्की की राहों पर चले
देश को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हैप्पी रिपब्लिक डे!
0 Comments