UP Tgt Pgt Art Questions in Hindi 2021-चित्रकला के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न

UP Tgt Pgt Art Questions in Hindi 2021-चित्रकला के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न

Up Tgt Art Practice Set In Hindi-Tgt Art Test Paper in Hindi 2021 with Pdf
Up Tgt Art Practice Set In Hindi-Tgt Art Test Paper in Hindi 2021 with Pdf
Up Tgt Art Practice Set In Hindi-Tgt Art Test Paper in Hindi 2021 with Pdf


Tags-tgt question paper in hindi pdf,up tgt art book pdf free download,up tgt art question paper pdf,up tgt art notes pdf,tgt कला हिंदी में पेपर हल pdf,टीजीटी चित्रकला,चित्रकला के प्रश्न,हिंदी पीजीटी पेपर हल,up tgt pgt art question paper in hindi 2021,Uttar Pradesh Tgt art paper,pgt art questions,tgt kala questions,up tgt pgt kala practice set,tgt pgt kala questions in hindi,up tgt art,up tgt art previous year question paper,up tgt kala,up tgt art paper,chandra institute allahabad tgt art


यूपी टीजीटी प्रश्न पत्र 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने 7 और 8 अगस्त 2021 को TGT परीक्षा और 17 और 18 अगस्त 2021 को PGT परीक्षा आयोजित की थी। UPSESSB ने विभिन्न विषयों अर्थात विज्ञान, संस्कृत, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, आदि में लिखित परीक्षा UP TGT PGT आयोजित की थी। परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की गयी थी अर्थात पहली पाली - 9:30 पूर्वाह्न 11: सुबह 30 बजे और दूसरी पाली -2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक।हम यहाँ यूपी टीजीटी पीजीटी कला विषय परीक्षा के 100 महत्वपूर्ण प्रश्नों को दे रहे है जो आपके आगामी परीक्षा के लिए उपयोगी होंगी। अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए नीचे कमेंट कर सकते है।


इसके साथ ही हमने कुछ भारतीय कला से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को भी नीचे दिया है जिसको पढ़कर आप और अधिक जानकारी ले सकते है -


चित्रकला के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न

1-पंचमढ़ी' की पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) छत्तीसगढ़ 
(B) मध्य प्रदेश 
(C) कर्नाटक 
(D) तमिलनाडु


Ans-b


2-भीमबेटका गुफा के चित्र हैं
(A) बुद्ध जातक कहानियाँ 
(B) भगवान शिव 
(C) साम्प्रदायिक सभा
(D) झरनों का चित्र


Ans-c


3-हड़प्पा सभ्यता के स्थल ‘लोथल और धोलावीरा स्थित हैं
(A) भारत में
(B) पाकिस्तान में
(C) अफ़गानिस्तान में 
(D) तिब्बत में


Ans-a


4-भारतमाता' के चित्रकार कौन थे ? 
(A) नंदलाल बोस 
(B) अबनिंद्रनाथ टैगोर 
(C) जामिनी रॉय 
(D) गगनेंद्रनाथ टैगोर 

Ans-b


5-किस राज्य में एलोरा गुफाएँ स्थित हैं ? 
(A) कर्नाटक 
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश 
(D) मध्य प्रदेश


Ans-b


6-कौनसा रंग इंद्रधनुष का हिस्सा नहीं है ?
(B) बैंगनी 
(C) नीला 
(D) नारंगी 
(A) भूरा

Ans-a


7-‘पद्मपाणि बोधिसत्व' प्रसिद्ध बौद्ध भित्ति चित्रकला स्थित है 
(A) जोगिमारा गुफाएं 
(B) अजंता गुफाएं 
(C) एलोरा गुफाएं 
(D) पंचमढ़ी गुफाएं 

Ans-b



8-बंगाल कला स्कूल के अग्रणी कौन थे ? 
(A) बी.सी. सान्याल 
(B) अबनिंद्रनाथ टैगोर 
(C) नंदलाल बोस 
(D) जामिनी रॉय


Ans-b


9-अजंता गुफा संख्या 1 का चित्र है
(A) बुद्ध का जन्म 
(B) सोते हुए बुद्ध
(C) वज्रपाणि 
(D) रागा और रागिनी

Ans-c


10-प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप सम्बन्धित है 
(A) आर.एस. बिष्ट 
(B) असित कुमार हाल्दार 
(C) एम.एफ. हुसैन 
(D) एस.जी. श्रीखण्डे 


Ans-c







चालुक्य वंश की राजधानी यहाँ स्थित थी ? 
(A) हम्पी 
(B)बादामी
(C) चोलमण्डलम 
(D) चिदम्बरम

Ans-b


'हंगेरियन जिप्सी गर्ल' (1932) किसका चित्र है ?
(A) अमृता शेर-गिल 
(B) माधवी पारेख 
(C) नलिनी मालानी 
(D) नसरीन मोहम्मदी

Ans-a


के.सी.एस. पाणिकर इसके चित्रकार थे
(A) बैंगलोर समूह 
(B) प्रगतिशील कलाकार समूह 
(C) चोलमण्डल कलाकार समूह 
(D) बरोड़ा समूह

Ans-c


प्रसिद्ध यथार्थवादी कलाकार मैक्स अर्नेस्ट का जन्म किस देश में हुआ था ?
(A) जर्मनी 
(B) इटली 
(C) स्पेन
(D) नीदरलैंड


Ans-a


उस जगह का नाम बताइए जहाँ भारत कला भवन स्थित है?
(A) जयपुर
(B) बनारस 
(C) भोपाल
(D) लखनऊ

Ans-b


बादामी गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं ? 
(A) महाराष्ट्र 
(B) मध्य प्रदेश 
(C) केरल 
(D) कर्नाटक


Ans-d


सित्तनवासल गुफाएं स्थित हैं
(A) केरल में 
(B) कर्नाटक में 
(C) तमिलनाडु में 
(D) आंध्र प्रदेश में

Ans-c


निम्नलिखित में से कौन एक मूर्तिकार है ? 
(A) तैयब मेहता 
(B) रामकिंकर बैज 
(C) सैयद हैदर रजा 
(D) जामिनी रॉय

Ans-b


किस साम्राज्य ने एलोरा गुफ़ा कला  को विकसित किया? 
(A) बुद्ध काल 
(B) राष्ट्रकूट
(C) विजय नगर
(D) चोल काल 

Ans-b


बाघ गुफा चित्रों में उपयोग की जाने वाली तकनीकी है
(A) फ्रेस्को
(B) टेम्परा 
(C) इम्पेस्टो 
(D) स्क्रैच 


Ans-b




बादामी गुफाओं को ...........के तहत् विकसित किया गया है. 
(A) वाकाटक 
(B) चालुक्यों
(C) सातवाहन 
(D) गुप्त


Ans-b


Subscribe Our Youtube Chanel
CSE Exam India

Join Our Telegram- https://t.me/csexamindia
For AHC RO ARO Exam- https://t.me/cseahc






उस रंग का चयन करें जो तेज (गर्म) रंगों का हिस्सा नहीं है. 
(A) लाल 
(B) नारंगी
(C) नीला
(D) पीला

Ans-c


प्रसिद्ध किशनगढ़ चित्र ‘राधा (बनी-ठनी)' को चित्रित किया है
(A) शाहिबदिन ने
(B) निहाल चंद ने 
(C) नुरूद्दिन ने 
(D) नैनसुख ने 

Ans-b


मुंबई लोकल ट्रेन का चित्र किसने बनाया है ? 
A) अकबर पदमसी 
(B) राम कुमार
C) सुधीर पटवर्धन 
(D) गणेश पाइन 


Ans-c


अब्दुर्रहमान चुगताई सम्बन्धित थे
(A) मुगल शैली 
(B) चोलमण्डल 
(C) बंगाल शैली 
(D) पहाड़ी शैली

Ans-c


राजस्थानी शैली का दूसरा नाम क्या है ? 
(A) किशनगढ़ शैली 
(B) बीकानेर शैली 
(C) हिन्दू शैली 
(D) मेवाड़ शैली


Ans-c


बंगाल की लोक कला जी. एन. टैगोर की चित्रकला में कैसी दिखाई देती है ? 
(A) घनवादी 
(B) जंगलवादी
(C) भविष्यवादी 
(D) इनमें से कोई नहीं


Ans-a


एचिंग क्या है ?
(A) वाश तकनीक
(B) ग्राफिक तकनीक 
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-b


भारतीय घनवादी (Cubistic) शैली के प्रथम चित्रकार थे
(B) असित कुमार हल्दार
(A) नन्दलाल बोस
(C) गगनेन्द्रनाथ टैगोर
(D) अमृता शेरगिल


Ans-c






राजस्थानी लघु चित्रण में किस प्रकार के रंग का प्रयोग हुआ ? 
(A) तेल रंग
(B) टेम्परा 
(C) जलीय चित्रण 
(D) पेस्टल


Ans-b


चित्रकला की किस शैली को रंगों का काव्य कहा जाता है ?
(A) मुगल 
(B) राजस्थानी
(C) कांगड़ा
(D) जापानी

Ans-c


बौद्धिसत्व पद्मपाणि का चित्र अजन्ता की किस गुफा में है ?
(A) गुफा सं. 16 
(B) गुफा सं. 01 
(C) गुफा सं. 10
(D) गुफा सं. 17


Ans-b


आर. एन. टैगोर के चित्रों की प्रथम प्रदर्शनी 1930 में हुई
(A) पेरिस में
(B) जापान में 
(C) मुम्बई में 
(D) कोलकाता में


Ans-a


सित्तनवासल की गुफाएं किस नदी के किनारे स्थित हैं ? 
(A) कृष्णा 
(B) कावेरी
(C) ताप्ती 
(D) नर्मदा

Ans-a


बाघ गुफा में 'रंग महल' किस नम्बर की गुफा है ?
(A)चौथी
(C) तीसरी
(B) पाँचवीं
(D) पहली


Ans-a


एलोरा का प्रमुख मन्दिर कौनसा है? 
(A) बृदीश्वर 
(B) कैलाश मन्दिर 
(C) दुर्गा मन्दिर 
(D) पार्श्वनाथ मन्दिर

Ans-b



अजन्ता का श्रेष्ठ कार्य किस काल में हुआ ? 
(A) चालुक्य 
(B) वाकाटक
(C) गुप्तकाल 
(D) कुषाणकाल


Ans-c


दो बिन्दुओं के बीच की दूरी कहलाती है
(A) क्षय वृद्धि 
(B) पोत 
(C) रेखा 
(D) रूप


Ans-c


भारतीय चित्रकला की नवीन जागृति के पिता किसे कहते हैं ?
(A) ई. बी. हैवेल 
(B) राजा रवि वर्मा
(C) अवनीन्द्रनाथ टैगोर 
(D) नन्दलाल बोस


Ans-a


भाव' कला को क्या देता है ? 
(A) लय 
(B) आनन्द
(C) परिवर्तन 
(D) अभिव्यक्ति

Ans-d


कला शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हुआ
(A) रामायण में 
(B) महाभारत में
(C) ऋग्वेद में 
(D) अथर्ववेद में


Ans-c


सन्थाल स्त्रियों को किस कलाकार ने प्रमुख रूप से चित्रित किया ? 
(A) नन्दलाल बोस 
(B) अमृता शेरगिल
(C) यामिनी राय 
(D) असित कुमार हल्दार 

Ans-c


बंगाल शैली के चित्रकारों ने किस तकनीक का प्रयोग किया ?
(A) तेल
(B) टेम्परा 
(C) वाश 
(D) पेस्टल 


Ans-c


किस प्रसिद्ध चित्रकार ने हिमालय चित्रित किया ? 
(A) सतीश गुजराल 
(B) सूजा
(C) बेन्द्रे
(D) निकोलिस रोरिक 


Ans-d


दीन-ए-इलाही धर्म किसने चलाया ? 
(A) अकबर 
(B) बाबर 
(C) जहाँगीर 
(D) हुमायूँ 

Ans-a


रंगत के हल्के व गहरेपन को क्या कहा जाता है ?
(A) यान
(B) तान 
(C) सघनता
(D) पोत


Ans-b


घायल सूअर (Wounded Swine) का गुफा चित्र कहाँ है ? 
(A) मिर्जापुर 
(B) बल्लारि
(C) मानिकपुर 
(D) अमरनाथ


Ans-a


कोलाज (Collage) क्या है ? 
(A) कागज के साथ पोस्टर 
(B) अखबार का संयोजन 
(C) टुकड़ों का संयोजन 
(D) अभिलेख संयोजन


Ans-c


बिना तूलिका की सहायता से कौनसे रंग प्रयोग किये जाते हैं ?

(A) टेम्परा
(B) जल रंग 
(C) तेल रंग
(D) पेस्टल


Ans-d


तीव्र प्रकाश को कहा जाता है
(A) शेड
(B) टिन्ट 
(C) मध्य प्रकाश 
(D) हाई लाइट


Ans-d


गर्म रंग (Warm Colour) कौनसा है ? 
(A) नारंगी
(B) लाल 
(C) पीला
(D) ये सभी

Ans-d




प्रागैतिहासिक शिला चित्रों का विषय क्या था ?
(A) आखेट
(B) पशु-पक्षी 
C) युद्ध
(D) ये सभी

Ans-a


प्रागैतिहासिक चित्रों की धरातल क्या है
(A) कपड़ा 
(B) शिला
(C) कागज
(D) केनवाम

Ans-b



इसके साथ ही हमने कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी आपके लिए दे रहे है-


भारतीय चित्रकला से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  • भारतीय चित्रकला के 4 रूप हैं-भित्ति चित्र, पट चित्र, चित्रफलक, लघु चित्र.
  • भारतीय चित्रकला के उद्देश्य-अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति करना.
  • भारतीय चित्रकला रेखा प्रधान है.
  • विष्णुधर्मोत्तर पुराण के रचयिता मार्कण्डेय मुनि हैं.
  • चित्र सूत्र, विष्णुधर्मोत्तरपुराण का ही तृतीय खण्ड है, अध्याय 35 से लेकर 43 तक चित्रसूत्रम् का प्रकरण है.
  • चित्रसूत्र में चार प्रकार के चित्र भेद बताये गये हैं-सत्यचित्र, वैणिक, नागर, मिश्र चित्र.
  • 'चित्रसूत्र' में 9 रसों का वर्णन है.
  • "चित्रसूत्र' में 5 रंगों का वर्णन है-श्वेत, पीत, रक्त, कृष्ण, नील.
  • 'वर्तना' को छाया कहा जाता है.
  • चित्र लक्षण के रचनाकार नग्नजित हैं. नग्नजित का पूर्व नाम भयजित था.
  • चित्र लक्षण के तीसरे अध्याय में चित्र रचना सम्बन्धी सिद्धान्त उल्लेखित हैं.
  • चित्र लक्षण का रचना काल-500 ई. पूर्व से 200 ई पूर्व के मध्य माना जाता है.
  • 'अभिलाषितार्थ चित्रामणि' व 'मानसोल्लास' नामक ग्रन्थ के लेखक सोमेश्वर हैं.'मानसोल्लास' की रचना 1129 ई. में हुई.
  • 'मानसोल्लास' नामक ग्रन्थ में 4 प्रकार के चित्र माने जाते हैं-विद्ध, अविद्ध, रसचित्र, धूलि चित्र.
  • 'ऋग्वेद' में यज्ञ पाठशाला के चारों ओर की चौखटों पर बनी स्त्री एवं देवियों की आकृतियों का उल्लेख आया है-ये देवियाँ ऊषा और रात्रि की प्रतीक थीं.
  • महाभारत' नामक ग्रन्थ के रचयिता महर्षि वेदव्यास हैं. 'महाभारत' का रचनाकाल 400 ई. पूर्व का माना जाता है.
  • महाभारत में ऊषा, अनिरुद्ध की एक सुन्दर प्रेम कहानी के प्रसंग में चित्र कला का उल्लेख आया है. राजकुमार अनिरुद्ध का चित्र जिसने बनाया था वह 'चित्रलेखा' थी.
  • 'रामायण' नामक ग्रन्थ की रचना-महर्षि वाल्मीकि ने 500 ई. पूर्व में की थी. रामायण में-महलों, चित्रशालाओं, पालकियों तथा रथों का उल्लेख किया गया है. रामायण रचना काल में स्थापत्य, वास्तु और चित्रकला अपने चर्मोत्कर्ष पर थी.
  • 'अष्टाध्यायी' ग्रन्थ के रचयिता पाणिनि हैं.
  • नाट्यशास्त्र के जन्मदाता-आचार्य भरतमुनि हैं. नाट्यशास्त्र में लाल, पीले तथा श्याम रंग को मूल रंग मना गया है.
  • 'विनय पिटक' एक बौद्ध ग्रन्थ है जो पालि भाषा में लिखा गया है.
  • 'कामसूत्र' के लेखक-'वात्स्यायन' हैं. 'जयमंगला' नामक ग्रन्थ के लेखक पण्डित यशोधर हैं.
  • रूपभेद का तात्पर्य-विभिन्न प्रकार की आकृतियों और उनकी विशेषताओं के भेदों से अवगत होना है.
  • चक्षु और आत्मा द्वारा उसके रूप की सही पहचान रूप भेद कहलाती है.
  • प्रमाण का अर्थ-विभिन्न आकृतियों के अनुपात सही-सही ज्ञान प्रमाण कहलाता है.
  • प्रमाण की दृष्टि से कला आचार्यों ने 5 रूप बताये हैं मानव, भयानक, राक्षस, कुमार, बालक.
  • प्रमाण के निर्धारण में ताल या इकाई एक सिर है और सिर को चार भागों में बाँटा गया है.
  • भाव का अर्थ-आकृति के मनोभावों, स्वभाव एवं व्यंग्यात्मक प्रक्रिया को भाव कहते हैं.

  • विभाव के भेद-आलम्बन तथा उद्दीपन हैं. अनुभाव के भेद-कायिका, मानसिक, सात्विक.
  • संचारी भाव की संख्या-33 है.
  • भरतमुनि ने 8 रस माने हैं, परन्तु मुख्य रस 9 होते हैं,
  • लावण्य योजना का अर्थ-रूपों का सौन्दर्य है.
  • सादृश्य का अर्थ-देखे हुए रूपों की समान आकृति. वर्णिका भंग का तात्पर्य-विविध वर्गों का प्रभाव और मिश्रण उसके प्रयोग की विधियाँ एवं तूलिका ज्ञान.
Subscribe Our YouTube Chanel
CSE Exam India

Join Our Telegram- https://t.me/csexamindia
For AHC RO ARO Exam- https://t.me/cseahc


Post a Comment

4 Comments

  1. Casino site with paypal no deposit bonus
    livescore casino luckyclub.live site with paypal no deposit bonus The casino with PayPal and Skrill has more than 500 games to choose from,

    ReplyDelete
  2. Koon koon se,year me hua h uptgt pls ...uska pervious year question de doyjiye

    ReplyDelete
  3. sir agli tgt kala ki vacency kab tak aayegi

    ReplyDelete