UP Tgt Art Questions in Hindi 2021-चित्रकला के 125 महत्वपूर्ण प्रश्न-UP Tgt Art Test Paper
Up Tgt Art Practice Set In Hindi-Tgt Art Test Paper in Hindi 2021 with Pdf
Tags-tgt question paper in hindi pdf,up tgt art book pdf free download,up tgt art question paper pdf,up tgt art notes pdf,tgt कला हिंदी में पेपर हल pdf,टीजीटी चित्रकला,चित्रकला के प्रश्न,हिंदी पीजीटी पेपर हल,up tgt pgt art question paper in hindi 2021,Uttar Pradesh Tgt art paper,pgt art questions,tgt kala questions,up tgt pgt kala practice set,tgt pgt kala questions in hindi,up tgt art,up tgt art previous year question paper,up tgt kala,up tgt art paper,chandra institute allahabad tgt art
यूपी टीजीटी प्रश्न पत्र 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने 7 और 8 अगस्त 2021 को TGT परीक्षा और 17 और 18 अगस्त 2021 को PGT परीक्षा आयोजित की थी। UPSESSB ने विभिन्न विषयों अर्थात विज्ञान, संस्कृत, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, आदि में लिखित परीक्षा UP TGT PGT आयोजित की थी। परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की गयी थी अर्थात पहली पाली - 9:30 पूर्वाह्न 11: सुबह 30 बजे और दूसरी पाली -2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक।हम यहाँ यूपी टीजीटी पीजीटी कला विषय परीक्षा के 125 महत्वपूर्ण प्रश्नों को दे रहे है जो आपके आगामी परीक्षा के लिए उपयोगी होंगी। अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए नीचे कमेंट कर सकते है।
1. किस चित्रकार ने “स्कूल ऑफ एथेंस' चित्रित किया था ?
(A) माइकेल एंजेलो
(B) टीशियन
(C) लियोनार्दो
(D) राफेल
उत्तर-(D)
व्याख्या-राफेल ने ‘स्कूल ऑफ एथेंस सन् 1509 से 1511 के मध्य चित्रित किया.
2. राजा रवि वर्मा की मृत्यु किस वर्ष हुई ?
(A) 1906
(B) 1918
(C) 1941
(D) 1921
उत्तर-(A)
3. प्रकाश के प्राथमिक रंग हैं
(A) लाल, नीला, हरा
(B) लाल, नीला, पीला
(C) हरा, नीला, पीला
(D) हरा, लाल, पीला
उत्तर-(A)
4. किस अति यथार्थवादी चित्रकार ने 'द वाल ऑफ द मून' भित्ति चित्र पेरिस में यूनेस्को इमारत पर बनाया है ? (A) जोन मीरो
(B) सल्वाडोर डाली
(C) रेने माग्रिट
(D) पॉल देलवा
उत्तर-(A)
5. “ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्बन्धित है
(A) कला
(B) साहित्य
(C) नाटक
(D) संगीत
उत्तर-(B)
6. चण्डीगढ़ का वास्तुकार कौन था ?
(A) चार्ल्स कोरिया
(B) ली काबूजियर
(C) फिलिप जॉन्सन
(D) सतीश गुजराल
उत्तर-(B)
7. विज्ञापन में शब्द “कैम्पेन" आया है
(A) खेल
(B) संगीत
(C) नृत्य
(D) मिलेटरी
उत्तर-(D)
8. जूट माध्यम से मूर्तिकला के प्रयोग कौन करता है ?
(A) मृणालनी मुखर्जी
(B) मीरा मुखर्जी
(C) गोगी सरोजपाल
(D) अंजली इला मेनन
उत्तर-(A)
9. टेलीविजन मीडिया पर प्रचार की कीमत का आधार है(
A) समय
(B) जगह
(C) प्रोडक्शन
(D) रंग
उत्तर-(A)
10. “द मर्चेन्ट ऑफ वेनिस' किसने लिखा था ?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) विलियम शेक्सपियर
(C) थॉमस ग्रे
(D) विलियम वर्डसवर्थ
उत्तर-(B)
Subscribe Our YouTube Chanel
CSE Exam India
Join Our Telegram- https://t.me/csexamindia
For AHC RO ARO Exam- https://t.me/cseahc
11. विख्यात “महेश मूर्ति'' रॉक-कट मूर्ति कहाँ है ?
(A) सारनाथ
(B) एलिफेन्टा
(C) अमरावती
(D) सिगीरिया
उत्तर-(B)
12. किस कलाकार ने अपना कैरियर सिनेमा पोस्टर और कट आउट पेंटर के रूप में आरम्भ किया ?
(A) सतीश गुजराल (B) एन.एस. बेन्द्रे (C) एम.एफ. हुसैन (D) एफ.एन. सूजा
उत्तर-(C)
व्याख्या-एम.एफ. हुसैन को सन् 1965 में पद्मश्री तथा 1973 में पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त हुआ.
13. वेद की कुल संख्या कितनी है ?
(A) दो
(B) चार
(C) आठ
(D) सात
उत्तर-(B)
14. भारतीय विषयों को पाश्चात्य शैली में किसने चित्रित
(A) सुधीर खास्तगीर
(B) यामिनी राय
(C) अता शेरगिल
(D) क्षितीन्द्रनाथ मजूमदार
उत्तर-(B)
15. ऑल इण्डया फाइन आर्टस् एण्ड क्राफ्टस् सोसाइटी नई दिल्ती, की स्थापना कब हुई थी
(A) 136
(B) 1928
(C) 1947
(D) 1954
उत्तर-(B)
16. “लस्ट फॉर लाइफ' पुस्तक किस कलाकार के जीवन (A) पिकासो पर आधरित है ? (C) कान्डिन्स्की
(A) रोदा
(B) रेम्ब्रा
(C) वान-गॉग
(D) हेनरी मूर
उत्तर-(C)
17. “ब्लू राइडर ग्रुप' किसने चित्रित किया ?
(A) ब्राक
(B) फ्रेंजमार्क
(C) शेगाल
(D) सेजां
उत्तर-(B)
18. निम्नलिखित में से किसके द्वारा कांस्य मूर्तियाँ भी निर्मित की गईं ?
(A) राम कुमार
(B) गगनेन्द्र नाथ टैगोर
(C) शांति दवे
(D) सोमनाथ होर
उत्तर-(D)
19. जॉन काँस्टेबल सम्बन्धित है-
(A) रोकोको पेंटिंग
(B) बरोक पेंटिंग
(C) हाई रेनेशां पेंटिंग
(D) इंग्लिश रोमांटिक पेंटिंग
उत्तर-(D)
20. अपने चित्रों में बिन्दी का प्रयोग कौन कलाकार करता है ?
(A) सुबोध गुप्ता
(B) अन्जू डोडिया
(C) भारती खेर
(D) रियाज कोमू
उत्तर-(C)
21. वह कलाकार जिसने लोक कला को अपनी चित्रण शैली के रूप में अपनाया
(A) मदन लाल नागर
(B) बद्री नाथ आर्य
(C) यामिनी राय
(D) ललित मोहन
उत्तर-(C)
25. शान्तिनिकेतन किस जनपद में है ?
(A) नादिया
(B) बीरभूम
26. न्यूज पेपर "बंगाल गजट' के संस्थापक का नाम
(A) डेविड ओगील्वी
(B) जेम्स अगस्त
(C) वोल्नी बी. पालमर
(D) ए.डब्ल्यू अय्यर
उत्तर-(B)
27. भारतीय आधुनिक चित्रकला का इतिहास आरम्भ होता
(A) बंगाल स्कूल से
(B) कलकत्ता स्कूल से
(C) मद्रास स्कूल से
(D) लखनऊ स्कूल से
उत्तर-(A)
28. एम.एफ. हुसैन का निधन कहाँ हुआ था ?
(A) लन्दन
(B) कतर
(C) मुम्बई
(D) न्यूयार्क
उत्तर-(C)
उत्तर-(A)
29. कान्हेरी गुफाएँ कहाँ हैं ?
(A) मद्रास
(B) मुम्बई
(C) त्रिवेन्द्रम
(D) भुवनेश्वर
उत्तर-(B)
30. लियोनार्दो द विन्सी के शिक्षक कौन थे ?
(A) लॉरेन्जो घिबर्टी
(B) दोनातेल्लो
(C) आँद्रियादेल वैरोरियो
(D) जार्ज वेसारी
उत्तर-(C)
व्याख्या-ऑद्रियादेल वैरोरियो (1435-1488)-ये इटैलियन चित्रकार एवं मूर्तिकार थे.
31. मूवेबल टाइप का आविष्कार कब हुआ था ?
(A) 1450 AD में
(B) 1480 AD में
(C) 1550 AD में
(D) 1560 AD में
उत्तर-(A)
(A) 1971
(A) स्टेला
32. रंग को तकनीकी भाषा में कहते हैं
(A) हयू
(B) वैल्यू
(C) क्रोमा
(D) विबग्योर
उत्तर-(D)
33. भारतीय ग्रन्थ ‘वृहत् संहिता का' रचयिता कौन है ?
(A) बाण भट्ट
(B) कल्हण
(C) कालिदास
(D) वराहमिहिर
उत्तर-(D)
Subscribe Our YouTube Chanel
CSE Exam India
Join Our Telegram- https://t.me/csexamindia
For AHC RO ARO Exam- https://t.me/cseahc
Website- https://www.indiatest.in
0 Comments