Har Ghar Tiranga Campaign 2022-‘हर घर तिरंगा’ के तहत डाक विभाग घरों में फ्री डिलीवर करेगा तिंरगा झंडा
Tags-har ghar tiranga campaign certificate download,har ghar tiranga circular,har ghar tiranga campaign in hindi,har ghar tiranga campaign upsc,har ghar tiranga photo,har ghar tiranga certificate download pdf,har ghar tiranga order,har ghar tiranga in english
Har Ghar Tiranga Campaign: 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले इस साल India Post Service तिरंगे झंडे की फ्री डिलीवरी दे रहा है. तिरंगे झंडे को भारतीय डाक के ऑफिसियल पोर्टल से 25 रुपये देकर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. बिना पोल/डंडे वाले झंडे का साइज 20×30 इंच है. तिरंगा झंडा खरीदने के लिए e-post office पोर्टल से ऑर्डर कर सकते हैं या आप निकटतम पोस्ट ऑफिस से भी झंडा खरीद सकते हैं.
सरकार ने इस अभियान से जुड़ा पोर्टल https://harghartiranga.com/ भी लांच किया है, जिसपर आप झंडे की फोटो, सेल्फी आदि डाल सकते हैं.
‘हर घर तिरंगा’ अभियान इस साल क्यों मनाया जा रहा है
जैसे हम किसी अवसर को 25 साल पर सिल्वर जुबली, 50 साल पर गोल्डन जुबली मनाते है और 75 साल होने पर प्लैटिनम जुबली के रूप में मनाया जाता है. इस बार हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं, इसी ख़ुशी में प्लैटिनम जुबली को उपलक्ष में ये अभियान किया जा रहा है. इसे आजादी का अमृत महोत्सव के नाम से मनाया जा रहा है. आजादी के 75वें राष्ट्रीय पर्व की ख़ुशी में हर घर तिरंगा अभियान किया जा रहा है. आप सभी आजादी के इस अमृत महोत्सव में जरूर भाग लें.
इंडिया पोस्ट दे रहा है हर घर तिरंगा
भारतीय डाक विभाग ने 09 अगस्त को अपने ट्वीटर हैंडल से बताया कि, ‘हर घर तिरंगा’ #HarGharTiranga अभियान के तहत तिरंगे की बिक्री और उसे डिलीवर करने के लिए, स्वतंत्रता दिवस 2022 से पहले अवकाश के दिन भी सभी डाकघर कार्यरत रहेंगे. अब डाकघर में कम से कम एक खिड़की तिरंगे झंडे के लिए छुट्टी के दिन भी खुली रहेगी.
भारतीय डाक विभाग के पास है, सबसे बड़ा नेटवर्क
हमारे भारतीय डाक के पास दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है, कड़क विभाग के 1,55,000 डाकघर 89% ग्रामीण इलाकों में हैं. इसी कारन सरकार हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के लिए डाक विभाग की सेवा ले रही है.
धूमधाम से मनाया जाएगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’
केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के तहत 15 अगस्त के अवसर पर पूरे भारत में 20 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के तहत किए जाने वाले अभियान की समीक्षा भी हाल में की. कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक जन सहयोग से घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और सरकारी एवं निजी संस्थाएं भी इस अभियान में शामिल रहेंगी.
Har Ghar Tiranga अभियान से जुड़ें कुछ सवाल
इस बार ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान क्यों चलाया जा रहा है?
इस बार 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, और किसी भी अवसर के 75 वर्ष होने पर उसे प्लैटिनम जुबली के रूप में मनाया जाता है, केंद्र सरकार ने इसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के रूप में मनाने का फैसला किया है. सभी देशवासियों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने 75वें स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाना चाहिए.
‘हर घर तिरंगा‘ अभियान में तिरंगा कहाँ से प्राप्त करें?
आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना तिरंगा प्राप्त कर सकते हैं, सरकार ने इसका शुल्क मात्र 25 रूपये रखा है. आप इसे इंडिया पोस्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.
Har Ghar Tiranga अभियान के तहत तिरंगा कहाँ और कैसे फहराना है?
आपको अपने घर की छत, बालकनी, या किसी डंडे के सहारे ऊंचाई पर तिरंगा झंडा फहराना है, ध्यान रहे, राष्ट्रीय ध्वज का कोई भी हिस्सा नीचे जमीन से नहीं टकराना चाहिए.
इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप HarGharTiranga वेबसाइट पर जा सकते हैं.
0 Comments