[Top 150] Ganesh Chaturthi 2022 Wishes and Images in Hindi-Best Ganesh Chaturthi Status in Hindi
ganesh chaturthi wishes,10 points about ganesh chaturthi,when is ganesh chaturthi in 2022,ganesh chaturthi story,ganesh chaturthi in hindi,why is ganesh chaturthi celebrated
गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल पूरे देश में 31 अगस्त, बुधवार को गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा। इस पवित्र पर्व के कुछ दिन पहले से ही कई लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजते रहते हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपने प्रियजनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक से एक बेहतरीन संदेश लेकर आए हैं। आइए जानते हैं।
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा |
गणेशचतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
happy ganesh chaturthi wishes
आपकी खुशियां गणेज जी की सूंढ़ की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट कीतरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो,
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आए मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
Happy Ganesh Chaturthi
happy ganesh chaturthi wishes status
जीवन सुंदर सुखद है बन जाता
जब कोई गणेश का हो जाता,
दुख दरिद्र निकट ना आता
जब गणेश नाम का जाप है करता
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
happy ganesh chaturthi wishes status and messages
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
happy ganesh chaturthi wishes status quotes shayari messages in hindi
हर पग में फूल खिलें
हर खुशी आपको मिलें
कभी न हो दुःखों का सामना,
आप सभी को गणेश चतुर्थी
की हार्दिक शुभकामनाएं।
आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
हर दिल में गणेश जी बसते है,
हर इंसान में उनका वास है,
तभी तो गणेश चतुर्थी का
त्योहार सबके लिए खास हैं।
ॐ गणाध्यक्षाय नमः
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गणेश जी आपको नूर दें
खुशियां आपको संपूर्ण दें
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
और गणेश जी आपको सुख संपत्ति भरपूर दें
हैप्पी गणेश चतुर्थी
ॐ गं गणपतये नमः
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में ना आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
0 Comments