[Best 350 Wishes] Diwali Wishes In Hindi 2022-दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

[Best 350 Wishes] Diwali Wishes In Hindi 2022-दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Diwali Wishes In Hindi 2022
Diwali Wishes In Hindi 2022


Tags-Happy Diwali Wishes In Hindi 2022,Diwali 2022 Quotes In Hindi,Happy Chhoti Diwali 2022 Wishes,दीपावली शायरी,Diwali 2022 Wishes,Diwali wishes in hindi 2022,Happy Diwali 2022 WhatsApp Status 


दोस्तों अगर आप दीपावली पर क्वोट्स चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम आपके साथ short & long diwali quotes, diwali motivational quotes, shubh deepawali quotes, thoughts on diwali in hindi and best latest 101+ Diwali Quotes In Hindi | Diwali Wishes In Hindi 2022


दीपावली भारत में मनाए जाने वाले विशेष पर्व में से एक है, जिसका इंतजार वर्ष भर में सभी को होता है। दीपों का यह पर्व घर में सुख शांति समृद्धि आने का भी संदेश देता है इसलिए इस विशेष पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए लोग Deepawali Wishes In Hindi साझा करते हैं-




दीप से दीप जले तो हो दीपावली 
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली…||
SHUBH DEEPAVALI 2022


Diwali Quotes In Hindi
  

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो…||


Diwali Quotes In Hindi


दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे||
“दिवाली की हार्दिक बधाई”


Diwali Quotes In Hindi

Diwali Wishes In Hindi 2022



है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान,
सुख और समृध्दि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!”


Diwali Quotes In Hindi


सुख-समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर…
DIWALI KI SHUBHKAMNAYEIN


Diwali Quotes In Hindi


रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें…
HAPPY DIWALI!


Diwali Quotes In Hindi


खुशी का तक़ाज़ा आगाज़ दे रहा है,
वो दीपावली का दीपक आवाज़ दे रहा है,
मुबारक हो आपको दीपावली की खुशिया,
ये दिल आपको सबसे पहले (दिल से) मुबारकबाद दे रहा है!
शुभ दीपावली!


Diwali Quotes In Hindi


मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना.


Diwali Wishes In Hindi 2022



दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे विश्व भर में सुख शान्ति की प्रभात ले आए,
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए…
शुभ दीपावली!



दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!”




” दीपावली का ये पवन 
त्यौहार , जीवन में लाये खुशियाँ अपार ,
लक्ष्मी जी विराजे आपके 
शुभकामनाये हमारी स्वीकार |



दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो…
HAPPY DIWALI!




दीपावली में दीपों का दीदार, बड़ो का प्यार और सबका दुलार –
HAPPY DIWALI!!”




दिवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार…
SHUBH DIWALI



आँगन-आँगन दीप जले,
अन्धियारे की कोई बात न हो,
जहाँ पर आप अपने पाँव रखे
वहाँ पर खुशियों की बरसात हो.
HAPPY DIWALI!


Diwali Wishes In Hindi 2022



एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से||




दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो,
इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो
शुभ दीपावली!



दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!



आयी आयी दिवाली आयी, साथ में कितनी खुशियाँ लायी,
मौज मनाओ, धूम मचाओं, आप सभी को दिवाली की बधाई!!”



आयी है दिवाली देखो संग लायी है ढेरों खुशियाँ देखो
यहाँ-वहाँ जहाँ भी देखो जगमगाते दीप हैं देखो
पटाखों आतिशबाज़ी से चमक रहा आसमान है देखो
खुशियों का यह त्यौहार आयी है दिवाली देखो…
DEEPAWALI KI BADHAI!



लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का हृदय में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो…
DIWALI MUBARAK!


Diwali Wishes In Hindi 2022



दीपों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँजों से आसमान रौशन हो,
ऐसी आयें झूम के ये दिवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो।
शुभ दीपावली!



हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली!



श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!



आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले
सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से प्यार मिले
सब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ है
दिल से हैप्पी दिवाली!



भगवान करे हर घर में हो उजाला आये ना कभी कोई रात काली
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली…||
सभी को दिवाली की शुभ कामनायें!



  करके अंत बुराई का जीत हुई सच्चाई का
जला दीप खुशियों का हुआ दुख दूर सभी का
लेना है संकल्प यही आए ना फिर कभी अंधेरा
झुके कभी ना कोई बुराई के आगे
आए कभी मुश्किल तो मिल कर दूर भगायेंगे||


Thoughts On Diwali In Hindi


दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो…
HAPPY DIWALI TO YOU AND YOUR FAMILY


Thoughts On Diwali In Hindi

Diwali Wishes In Hindi 2022


आई आई दिवाली आई,
साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई||


यह आज “रोशनी का उत्सव” है,
यह फिर से दिवाली का दिन है,
लोगों को तैयार करने का समय है,
यह थाली को सजाने का समय है,
HAPPY DIWALI..


Thoughts On Diwali In Hindi

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई…||


Thoughts On Diwali In Hindi


दिवाली के इस शुभ अवसर पर
मेरी शुभकामनाये कुबूल कीजिये
ख़ुशी के इस माहौल में
हमको भी शामिल कीजिये.

Thoughts On Diwali In Hindi


आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं…||



एक दुआ मांगते है, हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप… मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें…||



दीपक की रोशनी हर पाल आपके जीवन में 
एक नया रौशनी दे, बस याही शुभकमाना 
करते है हम अपके लिय, दीपावाली के इस 
पावन अपसर पर आपको एक दिवाली की कामना ||

Diwali Wishes In Hindi 2022



तमाम जहाँ जगमगाएगा,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक,
सबसे पहले हमने भिजवाया…||
“दिवाली मुबारक”



इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये,
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये,




जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली |



Happy Diwali Best Wishes In Hindi 2022


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दिवाली,
हमने तहे दिल से सलाम भेजा है…



पटाखों की आवाज से गूंज
रहा संसार, दीपक की
रोशनी और अपनों का प्यार
बधाई हो आपकों दीपावली का त्योहार
Happy Diwali To You

Happy Diwali Quotes in Hindi 2022


धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!


आई आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशिया लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओं,
आप सबको दिवाली की बधाई,
Happy Diwali


Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi 2022


दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
शुभ दिवाली!!



इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो,
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे!!
Deepavali Ki Hardik Badhai



दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार!!
Shubh Deepawali 2022


Diwali Shayari 2022


दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे,
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये!!
Shubh Diwali 2022



दिवाली पर्व हैं खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का
और इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो,
HAPPY DIWALI



दिवाली शायरी इन हिंदी 2022



आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
खुशियों भरी शुभ दीपावली



दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार

दिवाली की शुभकामनाएं



Happy Diwali Shayari in Hindi


अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
A Very-Very Prosperous Deepawali 2022


दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है.

Post a Comment

0 Comments