UPPCL Executive Assistant Computer Questions Ms Office-Ms Word, Ms Power Point, Ms Excel in Hindi All Shift 2022
UPPCL Executive Assistant Exam 2022
Computer Questions in Hindi
1-MS ऑफिस किस प्रकार का सॉफ्टवेर है-
- a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
- b) System सॉफ्टवेर
- c) a और b
- d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans -a
2-MS ऑफिस का उपयोग किया जाता है ?
- a) डाक्यूमेंट्स बनाने में
- b) प्रेजेंटेशन बनाने में
- c) स्प्रेडशीट बनाने में
- d) उपरोक्त सभी
Ans-d
3-निम्न में से MS
ऑफिस पैकेज के अंतर्गत आने वाला कॉम्पोनेन्ट नहीं है ?
- a) ms word
- b) ms excel
- c) ms paint
- d) ms power point
Ans-c
4-MS ऑफिस सॉफ्टवेर किस भाषा में लिखा गया है ?
- a) HTML
- b) CSS
- c) Java
- d) C++
Ans-d
5-Document बनाने के लिए MS ऑफिस में ……उपयोग किया जाता है
?
- a) MS Excel
- b) MS Access
- c) MS Paint
- d) MS Word
Ans -d
6-निम्न में से डाटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेर है ?
- a) MS Excel
- b) MS Access
- c) MS Paint
- d) MS Word
Ans -b
7-Out Look को सबसे पहले कब लॉन्च किया गया ?
- a) 1999
- b) 1997
- c) 1990
- d) 1992
Ans-b
8-प्रेजेंटेशन बनाने के लिए उपयोग किया जाता है ?
- a) MS Excel
- b) MS Access
- c) Power Point
- d) MS Word
Ans-c
9-Documents में कॉपीराइट सिम्बल इन्सर्ट करने की शॉर्टकट
key है ?
- a) Alt+Ctrl+A
- b) Alt+Ctrl+C
- c) Alt+Ctrl+N
- d) Alt+Ctrl+S
Ans-b
10-MS Word में वर्क
करते समय किसी वर्ड के निचे की और दिखने वाली लाल कलर की अंडरलाइन का क्या मतलब होता
है?
- a) डॉक्यूमेंट त्रुटी
- b) स्पेल्लिंग त्रुटी
- c) a और b
- d) कोई नहीं
Ans-b
11-MS Word में किसी डॉक्यूमेंट को दिया जाने वाला नाम कहलाता
है?
- a) प्रोग्राम
- b) फाइल नेम
- c) रिकॉर्ड
- d) कोई नहीं
Ans-b
12-MS Word में निम्न में से किस प्रकार की फाइल बनायीं जाती है?
a) डेटा बेस फाइल
b) स्टोरेज फाइल
c) ग्राफिक्स फाइल
d) डॉक्यूमेंट फाइल
Ans-d
13-MS Excel का फाइल एक्सटेंशन होता है?
a) .jpg
b) .pdf
c) .xls
d) .xml
Ans-c
14-पॉवरपॉइंट में नई स्लाइड को इन्सर्ट करने की शॉर्टकट key है?
a) Ctrl + M
b) Ctrl + N
c) Ctrl + O
d) Ctrl + P
Ans-a
15-पॉवरपॉइंट में पेज सेटअप आप्शन किस मेनू में होता है?
a) Home
b) Insert
c) Design
d) View
Ans-c
16-पॉवरपॉइंट में WordArt आप्शन किस मेनू में होता है?
a) Home
b) Insert
c) Design
d) View
Ans-b
17-MS Word में हाइपरलिंक आप्शन किस मेनू में होता है?
a) Home
b) Insert
c) Design
d) View
Ans-b
18-उन फोर्मो को क्या कहते है जिसका प्रयोग बिजनेस के डाटा
को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है?
a) स्प्रेडशीट
b) वर्कशीट
c) बिजनेस फॉर्म
d) रजिस्टर
Answer-a) स्प्रेडशीट
19-जो रो (Row) और कॉलम (Column) में व्यवस्थित डाटा को मैनिपुलेट
करता है, उस टूल को क्या कहते है?
a) डाटाबेस रिकॉर्ड मैनेजर
b) प्रेजेंटेशन मकैनिज्म (Presentation Mechanism)
c) स्प्रेडशीट
d) वर्ड प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंट
Answer-c) स्प्रेडशीट
20-जब मदरबोर्ड पर अलग-अलग कंपोनेंट्स समानांतर (parallel)
इलेक्ट्रिकल कंडक्टिंग लाइनों के सेटों से आपस में जुड़े रहते है, तो उन लाइनों को क्या
कहते है?
a) कंडक्टर्स (Conductors)
b) बेसिस (Basis)
c) कनेक्टर्स (Connecters)
d) इनमे से कोई नही
Answer-b) बेसिस
(Basis)
21-स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते है?
a) रूट डिरेक्टरी (Root Directory)
b) इंटरफ़ेस (Interface)
c) डिरेक्टरी फाइल (Directory File)
d) डॉक्यूमेंटेशन (Documentation)
Answer-a) रूट डिरेक्टरी
(Root Directory)
22- निम्मलिखित में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
Numerical और Statistical कैलक्युलेशन के लिए सर्वाधिक प्रयोग होता है?
a) Ms Word
b) पॉवर पॉइंट
c) स्प्रेडशीट
d) डॉक्यूमेंट प्रोसेसर
Answer-c) स्प्रेडशीट
23-वर्ड रैप की क्या विशेषता है?
a) जरुरत होने पर टेक्स्ट को अगली लाइन में आटोमेटिक भेज देता
है
b) डॉक्यूमेंट के निचले हिस्से में प्रकट होता है
c) टेक्स्ट पर टाइप करने की सुविधा देता है
d) गलत अक्षरों को अपने आप सही कर देता है
Answer-a) जरुरत होने पर
टेक्स्ट को अगली लाइन में आटोमेटिक भेज देता है
24-वर्ड डॉक्यूमेंट में वाक्य के फॉन्ट (Font) को बदलने के
लिए किस मेनू को सेलेक्ट करेंगे?
a) फॉर्मेट मेनू
b) एडिट मेनू
c) इन्सर्ट मेनू
d) इनमे से कोई नही
Answer-a) फॉर्मेट मेनू
25-एक्सेल (Excel) वह प्रोग्राम है जिसका प्रयोग ____ तैयार
करने के लिए किया जाता है?
a) डाटाबेस
b) टेक्स्ट डॉक्यूमेंट
c) स्प्रेडशीट
d) स्लाइड प्रेजेंटेशन
Answer-c) स्प्रेडशीट
26-माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में रिप्लेस (Replace) आप्शन किस मेनू
में उपलब्ध होता है?
a) फाइल मेनू
b) एडिट मेनू
c) फॉर्मेट मेनू
d) व्यू (view) मेनू
Answer-b) एडिट मेनू
27-टेक्स्ट में आपकी पोजीशन (Position) कौन दिखाता है?
a) ब्लिंकर
b) कर्सर
c) कॉजर
d) पॉइंटर
Answer-b) कर्सर
(Cursor)
28-माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में किसके द्वारा किसी सेल (cell) का
एड्रेस पता किया जाता है?
a) केवल रो (Row) के द्वारा
b) केवल कॉलम (Column) के द्वारा
c) Row और Column के द्वारा
d) इनमे से कोई नही
Answer-c) Row और
Column के द्वारा
29-ओपन, प्रिंट और सेव बटन किस टूलबार में उपलब्ध होते है-
a) टाइटल टूलबार
b) फारमैटिंग टूलबार
c) स्टेटस टूलबार
d) स्टैंडर्ड टूलबार
Answer-d) स्टैंडर्ड टूलबार
30-माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में डॉक्यूमेंट का नाम कहाँ पर शो
(show) होता है?
a) मेनू और टास्क बार में
b) फारमैटिंग टूलबार में
c) टाइटल और टास्क बार में
d) स्टैंडर्ड टूलबार में
Answer-c) टाइटल और टास्क
बार में
31-एक्सेल (Excel) का एक्सटेंशन (Extension) फाइल क्या है 一
a) .xls
b) .doc
c) .xml
d) .pdf
Answer-a) .xls
32- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड प्रोसेसिंग का कौन सा व्यू (view) डॉक्यूमेंट
में हेडर्स की हाइरार्की (hierarchy) दर्शाता है?
a) स्लाइड व्यू
b) आउटलाइन व्यू
c) नोट्स पेज व्यू
d) स्लाइड शो व्यू
Answer-b) आउटलाइन व्यू
33-निम्मलिखित में से कौन वर्कशीट में सेलो (cells) का आयताकार
(rectangular) समूह है?
a) सेल रेफरेंस
b) सेल फार्मूला
c) सेल वैल्यू
d) सेल रेंज
Answer-d) सेल रेंज
34-बजट बनाए किये जाने हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले सॉफ्टवेर
को क्या कहा जाता है?
a) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेर
b) ग्राफिक सॉफ्टवेर
c) यूटिलिटी सॉफ्टवेर
d) स्प्रेडशीट सॉफ्टवेर
Answer-d) स्प्रेडशीट सॉफ्टवेर
35-माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस उदाहरण है 一
a) क्षितिज समानांतर (Horizon parallel) सॉफ्टवेर का
b) क्लोज-सोर्स सॉफ्टवेर का
c) वर्टीकल मार्किट सॉफ्टवेर का
d) कम्पाइलर का
Answer-a) क्षितिज समानांतर
(Horizon parallel) सॉफ्टवेर का
36- वर्कशीट का बेसिक यूनिट जिसमे आप डाटा एंटर करते है, उसे
क्या कहते है?
a) फोल्डर
b) टैब
c) सेल (cell)
d) बॉक्स
Answer-c) सेल (cell)
37-निम्मिलिखित में से कौन सा शब्द स्प्रेडशीट से संबंधित नही
है?
a) फार्मूला
b) सेल
c) करैक्टर (character)
d) ब्राउज़र
Answer-d) ब्राउज़र
38-एक्सेल दस्तावेज नामक फाइल को किस रूप में स्टोर किए जाते
है?
a) वर्कफोर्स (Work Force)
b) वर्कशीट (Work Sheet)
c) वर्कबुक्स (Work Books)
d) वर्कग्रुप (Work Group)
Answer-c) वर्कबुक्स
39-सारे डॉक्यूमेंट का डिफ़ॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या होता है?
a) .txt
b) .doc
c) .xls
d) .fil
Answer-b) .doc
40-एक्सेल में किस आप्शन के प्रयोग से चार्ट (chart) बनाये
जाते है?
a) पाई चार्ट
b) बार चार्ट
c) चार्ट विज़र्ड
d) इनमे से कोई नही
Answer-c) चार्ट विज़र्ड
41-अधिकतर किसी कॉलम में टेक्स्ट अलाइन (align) की शुरुवात
किस साइड होती है?
a) राइट साइड
b) लेफ्ट साइड
c) बीच में
d) इनमे से कोई नही
Answer-b) लेफ्ट साइड
42-डिफ़ॉल्ट डॉक्यूमेंट किस मोड में प्रिंट होता है?
a) लैंडस्केप
b) पोट्रेट
c) Horizontal
d) इनमे से कोई नही
Answer-b) पोट्रेट
43-Q50. यूजर जिस डॉक्यूमेंट को नाम देता है, उसे क्या कहते
है?
a) फाइल नेम
b) प्रोग्राम
c) रिकॉर्ड
d) डाटा
Answer-a) फाइल नेम
44- सेव्ड (saved) किये डॉक्यूमेंट को यदि अलग नाम देना हो
तो, उसके लिए क्या करना होगा?
a) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करके सेव करेंगे
b) सेव ऐज ( Save as) कमांड का प्रयोग करेंगे
c) डॉक्यूमेंट को कॉपी करके पेस्ट करेंगे
d) इनमे से कोई नही
Answer-b) सेव ऐज ( Save as) कमांड का प्रयोग करेंगे
45-डायरेक्टरी में डायरेक्टरी को क्या कहते है?
a) सब डायरेक्टरी
b) जूनियर डायरेक्टरी
c) मिनी डायरेक्टरी
d) पार्ट डायरेक्टरी
Answer-a) सब डायरेक्टरी
46-कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन सा मेनू सेलेक्ट किया
जाता है?
a) फाइल मेनू
b) टूल्स मेनू
c) स्पेशल मेनू
d) एडिट मेनू
Answer-d) एडिट मेनू
47-एक्सेल डॉक्यूमेंट में कौन से प्रत्येक सेल अपने सेल एड्रेस
से रिफ़र (Refer) किये जाते है?
a) सेल का कॉलम लेबल
b) सेल का कॉलम लेबल और वर्कशीट टैब नाम
c) सेल का रो (Row) लेबल
d) सेल का रो (Row) और कॉलम लेबल
Answer-d) सेल का रो
(Row) और कॉलम लेबल
48-स्प्रेडशीट में डाटा को किसके द्वारा ऑर्गेनाइज
(organize) किया जाता है?
a) लाइन्स और स्पेसेज
b) लेयर और प्लेन्स
c) रो और कॉलम
d) हाइट और विड्थ (width)
Answer-c) रो और कॉलम
49-MS एक्सेल क्या है?
a) विंडो पर आधारित प्रोसेसर पैकेज
b) विंडो पर आधारित स्प्रेडशीट पैकेज
c) डॉस पर आधारित प्रोसेसर पैकेज
d) डॉस पर आधारित स्प्रेडशीट पैकेज
Answer-b) विंडो पर आधारित
स्प्रेडशीट पैकेज
50-MS एक्सेल में चार्ट बनाने के लिए कौन सा विकल्प सही है?
a) फ़ॉर्मूला >> चार्ट्स
b) डाटा >> चार्ट्स
c) इंसर्ट >> चार्ट्स
d) व्यू >> चार्ट्स
Answer-c) इंसर्ट
>> चार्ट्स
51-एक्सेल डॉक्यूमेंट में सेल एड्रेस का नाम किससे शुरू होता
है?
a) कॉलम के नाम
b) रो के नाम
c) पहले रो फिर कॉलम के नाम
d) पहले कॉलम फिर रो के नाम
Answer-d) पहले कॉलम फिर
रो के नाम
52-प्रिंट के लिए कौन सा मेनू सेलेक्ट किया जाता है?
a) एडिट (Edit)
b) फाइल (File)
c) टूल्स (Tools)
d) स्पेशल (Special)
Answer-b) फाइल (File)
53-जब पहली बार कोई फाइल सेव की जाती है तो ........।
a) एक प्रति स्वचालित रूप से मुद्रित होती है
b) फ़ाइल नाम और फ़ोल्डर का नाम समान होना चाहिए
c) उसे नाम की आवश्यकता नहीं है
d) इसे केवल एक नाम की आवश्यकता है अगर यह मुद्रित होने वाला नहीं
है
e) इसे पहचानने के लिए एक नाम दिया जाना चाहिए।
Ans-e)
54-पीसी उत्पादकता उपकरण जो पंक्तियों और स्तंभों में आयोजित
डेटा में हेरफेर करता है उसे .....
a) स्प्रेडशीट
b) वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज
c) प्रस्तुति तंत्र
d) डेटाबेस रिकॉर्ड मैनेजर
e) ईडीआई निर्माता
Ans-a)
55-............ इकाई के रूप में सहेजी गई सूचनाओं का एक संग्रह
है।
a) फोल्डर
b) फ़ाइल
c) पथ
d) फ़ाइल एक्सटेंशन
e) इनमें से कोई नहीं
Ans-b)
Join Telegram-https://t.me/csexamindia
0 Comments