UPPSC APS Job Profile in 2023-UPPSC APS Salary & Promotion in 2023-अपर निजी सचिव के बारे में सबकुछ जानें

UPPSC APS Job Profile in 2023-UPPSC APS Salary & Promotion in 2023-अपर निजी सचिव के बारे में सबकुछ जानें

uppsc aps syllabus 2023,uppsc aps vacancy 2023, uppsc aps exam pattern 2023
UPPSC APS Salary & Promotion in 2023
UPPSC APS Salary & Promotion in 2023

Tags-uppsc aps job profile,uppsc aps eligibility,uppsc aps promotion,uppsc aps sarkari result,uppsc aps upcoming vacancy,uppsc aps syllabus,additional private secretary salary in up sachivalaya,uppsc aps job profile,uppsc aps eligibility in hindi


दोस्तों यहाँ पर हम देंखेंगे अपर निजी सचिव से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी


APS-Additional Private Secretary-अपर निजी सचिव

प्रदेश की उच्च संस्था- UP Secretariat में


Post

Group-B-समूह-‘ख’   (पूर्व में-समूह ‘ग’)

Gazetted officer-(राजपत्रित अधिकारी)   (पूर्व में-अराजपत्रित)-Now in Power

Grade Pay-4800

Pay Level 08-(Rs.47600/-Rs.151100/-)

Basic Pay- 47,600/-

DA(महंगाई भत्ता )-Rs. 18088/- (38% Of Basic Pay)

HRA (मकान किराया भत्ता)- Rs.5000/- to Rs. 8000/-

 Transport Allowance-Rs. 3000/- to Rs. 5000/-

Total-75800/-

कटौती (Basic Pay + DA का\ 10%)-6,560/-

In Hand Salary- 69240/-

ऊपरी-

पावर- पावर ही पावर




Age Limit

The candidates should fall in the age group of 21 years to 40 years.



Exam Pattern & Syllabus/Selection Process

·       Pre Exm

·       Mains Exam

·       Stenography Test

·       Typing Test

·       Computer Knowledge Test

 

पैटर्न यही रहेगा Pre और Mains के Syllabus  में बदलाव हो सकता है)

पूरे Selection Process का Video देंखे(In Playlist)


Current Syllabus

Paper-1 General Knowledge (Max Marks-100) Time-2 hours

Abbreviations-10 Marks
Famous Books and their writers-10 Marks
History (with reference to ancients, Medieval & modern India)-10 Marks
Science-10 Marks
Geography (Related to U.P.) – 06 Marks Geography (Related to India)-04 Marks
Indian Constitution-10 Marks
Sports-10 Marks
Important Cities, Memoirs & Buildings (With reference to India)-10 Marks
Important events (National & International)-10 Marks
Arithmetic (Class VIII level)-10 Marks

Total-100 Marks


Paper-2 General Hindi (Max. Marks-100) Time – 3 hours
अपठित गद्यांश और प्रश्नोत्तर तथा अपठित गद्यांश का शीर्षक-25 अंक
संक्षेपण-10 अंक
पत्र एवं कार्यालयीय विभिन्न पत्रों का आलेखन-10 अंक
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ तथा उनका प्रयोग-10 अंक
विभिन्न शब्दों का एक शब्द-10 अंक
वाक्यों का शुद्धीकरण-10 अंक
पर्यायवाची तथा विलोम शब्द-05 अंक
हिन्दी निबन्ध-25 अंक

Total-100 Marks


APS परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी हेतु जुड़ें

Subscribe Our YouTube Chanel

CSE Exam India

Join Our Telegram- https://t.me/csexamindia

(Video Classes, Pdf Notes, Video Test Series, Test Series Pdf)

 

Work- (कार्य)

·        IAS स्तर के अधिकारी या कैबिनेट स्तर के मंत्रियो के साथ नियुक्त

·        मुख्यमंत्री,विधायक ,एवं अन्य मंत्रियो के बीच सेतु का कार्य

·        विभाग की बैठक की सूचना अन्य विभागों को

·        कैबिनेट स्तर के मंत्रियो से अन्य अधिकारी APS के माध्यम से ही मिल सकते है

·        मीटिंग एवं आवागमन से सम्बंधित कई प्रकार के पत्र एवं आदेश APS ही जारी करता है

·        या प्रमुख सचिव को रिपोर्ट करता है


अपर निजी सचिव के निम्नलिखित कर्तव्य हैं-

  • ·        श्रुतलेख लिखना तथा उन्हें टंकित करना
  • ·        दूरभाष पर प्राप्त होने वाले संदेशों को सुनना दूरभाष का एक रजिस्टर रखना
  • ·        तथा किसी अधिकारी का स्थानान्तरण होने या किसी मंत्री द्वारा त्याग करने पर कार्यालय की साज-सज्जा तथा सामग्री, जिसमें टेलीफोन निर्देशिका भी सम्मिलित है को वापस लौटाना, जब टेलीफोन प्रयोग में न ले तब उसमें एस०टी०डी० डायनमिक लाक लगाना सुनिश्चित करना,
  • ·        दूरभाष पर ट्रंक संदेशों को बुक करना तथा उनके लेखे रखना,
  • ·        निजी सचिव की अनुपस्थिति में आगन्तुकों से भेंट कराने की व्यवस्था करना, सभी आगन्तुकों के प्रति शिष्टाचार दर्शाना
  • ·        सीधे प्राप्त की गयी रसीदों को रजिस्टर में दर्ज करना तथा उनके संचलन को अभिलिखित करना
  • ·        मंत्री या अधिकारी के दौरे के कार्यक्रमों की आवश्यक सूचना संबंधित अधिकारिय भेजना तथा रेलवे रिक्यूजिसन के आधार पर आरक्षण कराना अथवा हवाई यात्र की व्यवस्था करना
  • ·        यात्रा बिलों इत्यादि को तैयार करना तथा उनका लेखा रखना
  • ·        डाक को प्राप्त करना तथा उसे प्रस्तुत करना
  • ·        पत्रावलियों के शीघ्र संचालन की व्यवस्था करना
  • ·        अर्द्धशासकीय पत्रों की स्वच्छ प्रतियां तैयार करना चाहें वे अधिकारी द्वारा श्रुतलेख हों, अथवा कार्यालय द्वारा उनका आलेख प्रस्तुत किया गया हो
  • ·        शासन के सदस्य या अधिकारी जिनके साथ सम्बद्ध किया गया है को आवंटित किसी अन्य कार्य को करना
  • ·        मंत्री या अधिकारी के विरूद्ध न्यायालयों से प्राप्त अवमानना नोटिस पर की गयी की प्रगति से उनको अवगत कराते रहना ।


Posting

Lucknow(Secretariat में)

 

Job Timing

9:30 AM to 4:30 PM


छुट्टियाँ

  • ·       त्योहारी
  • ·       Medical Leave
  • ·       Earn Leave
  • ·       + More

 

Promotion(प्रमोशन)

 

अपर निजी सचिव

(4800 G.P)

  


निजी सचिव 

 

निजी सचिव-1                 निजी सचिव-2                 निजी सचिव-3                निजी सचिव-4

(5400 G.P)                  (6600 G.P)                 (7600 G.P)                  (8700 G.P)


 


प्रमुख/ मुख्य  सचिव

(8900 G.P)


मुख्य सचिव (Chief Secretary) भारतीय राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की प्रशासनिक सेवाओं का वरिष्ठतम पद है। यह भारतीय प्रशासनिक सेवा की संवर्ग स्थिति है। सामान्यतः राज्य के सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक सेवा का सबसे वरिष्ठ अधिकारी मुख्य सचिव होता है।

 

मुख्य सचिव राज्य मंत्रिमंडल के सचिव के रूप में कार्य करता है । वह मंत्रिमंडल सचिवालय का प्रशासनिक प्रमुख होता है तथा आवश्यकतानुसार कैबिनेट और इसकी उपसमितियों की बैठक में भाग लेता है । मुख्य सचिव मंत्रिमंडल की बैठक की कार्यसूची तैयार करता है और बैठक की कार्यवाहीयों का रिकार्ड भी रखता है ।

 

Subscribe Our YouTube Chanel

CSE Exam India

Join Our Telegram- https://t.me/csexamindia

(Video Classes, Pdf Notes, Video Test Series, Test Series Pdf)


Post a Comment

0 Comments