UPPSC RO/ARO Vacancy 2023-यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती 2023-अगस्त माह में विज्ञापन जारी होगा

UPPSC RO/ARO Vacancy 2023-यूपीपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती 2023-अगस्त माह में विज्ञापन जारी होगा

UPPSC RO/ARO 2023 Notification Date
UPPSC RO/ARO 2023 Notification Date


Tags-Uppsc ro aro 2023 notification date pdf,Uppsc ro aro 2023 notification date latest news,uppsc ro aro 2023 notification sarkari result,uppsc ro aro 2023 syllabus,uppsc ro aro 2023 notification in hindi,समीक्षा अधिकारी का फॉर्म कब आएगा 2023,ro aro application form 2023,ro aro exam date 2023 prelims

UPPSC RO ARO Bharti 2023-उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) जल्द ही प्रदेश के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/ विशेष चयन) परीक्षा 2023 हेतु विज्ञापन जारी करने वाला है। आयोग द्वारा अगस्त माह में यूपीपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती 2023 हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। इससे पहले UPPSC RO ARO भर्ती 2022 के तहत कुल 337 रिक्तियां प्रकाशित की गई थीं, जिनमें 228 पद सामान्य चयन तथा 109 पद विशेष चयन भर्ती के लिए निर्धारित थे। इस बार लगभग 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती आने की सूचना है। 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 के लिए उ.प्र. लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (www.uppsc.up.nic.in) के माध्यम से आगामी दिनांकों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यूपीपीएससी आरओ/एआरओ वैकेंसी 2023 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण  जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक अर्हता, सम्पूर्ण पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि यहाँ दिया गया है,जिससे आपको इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी मिल सके। यदि इस भर्ती के सम्बन्ध में अन्य कुछ जानकारी चाहिए तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते है। 

दोस्तों UPPSC RO/ARO की तैयारी के लिए सभी महत्वपूर्ण Video Classes और Pdf Notes आपको हमारे Telegram Channel पर मिलेंगे। अतः हमारे Telegram Channel को जरूर Join कर लीजिए, यहाँ लिंक दिया गया है-



UPPSC RO ARO Vacancy 2023 Overview

भर्ती आयोग का नाम : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)
विज्ञापन संख्या : In Notification 2023
परीक्षा का नाम : RO/ ARO सामान्य/ विशेष चयन परीक्षा 2023
रिक्त पदों की कुल संख्या : 600+ पद
नौकरी का प्रकार : यूपी सरकारी नौकरी
आवेदन की विधि : ऑनलाइन
आवेदन की तिथि : August 2023
ऑफिशियल वेबसाइट : www.uppsc.up.nic.in
नौकरी का स्थान :  उत्तर प्रदेश।
Join our Telegram-Click Here




UPPSC RO ARO Vacancy 2023 Eligibility 

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष कोई अन्य अर्हता होना चाहिए। कृपया, इसकी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें।



UPPSC RO ARO Vacancy 2023 Age

आयु सीमा-(01 जुलाई 2023 को) : इस UPPSC RO/ ARO भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।



UPPSC RO ARO Vacancy 2023 Application Fee

आवेदन शुल्क : सभी श्रेणियों के आवेदकों को ऑनलाइन मोड से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके आवेदन शुल्क (परीक्षा शुल्क + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क) का भुगतान करना होगा। श्रेणीवार निर्धारित आवेदन शुल्क इस प्रकार हैं..
GEN और OBC के लिए  : Rs-125/-
SC / ST श्रेणी के लिए : Rs-65/-
PH श्रेणी के लिए : Rs-25/-



UPPSC RO ARO Vacancy 2023 Selection Process

चयन प्रक्रिया : इस यूपीपीएससी आरओ एआरओ रिक्रूटमेंट 2023 में, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर चयन निम्न परीक्षा के आधार पर होगा-
  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा 

नोट-मुख्य परीक्षा के आधार पर ही आपकी Merit तैयार की जायेगी। 



UPPSC RO ARO 2023 Recruitment Syllabus

Candidates are required to have thorough information about the exam syllabus to perform best in every stage. The details are as follows:

UPPSC RO/ARO Prelims Syllabus 2023

Paper-1-General Studies (Objective Type)
  • General Science
  • History of India
  • Indian National Movement
  • Indian Polity, Economy and Culture
  • Indian Agriculture, Commerce and Trade
  • Population, Ecology, and Urbanization (in Indian Context)
  • Geography and Natural resources of India & World Geography
  • Current Events of National and International importance
  • General intelligentsia
  • Special Knowledge regarding Education, Culture, Agriculture industry, Trade, Living & Social Traditions of Uttar Pradesh

Paper 2 General Hindi (Objective Type)
  • Opposites (10 words)
  • Sentence and Correction in framing (10 sentences)
  • One word for several words (10 words)
  • Same usage and same nature words (10 words)
  • Adjective (10 words)
  • Synonymous words (10 words)


UPPSC RO/ARO Main Exam Syllabus 2023

The topics covered in UPPSC RO/ARO Mains Exam are as follows:

Paper I. General Hindi and Drafting

  • Heading of a given passage, precis, and explanation of the underlined parts
  • Precis in Tabular form of any given Govt Letter
  • Correspondence-Official/Demi Official Letter, Office Memo/Memo/Circular, Communique/Annotation & Reports/Reminder
  • Definition Vocabulary (Administrative and Commercial)-English to Hindi (five words), Hindi to English (five words), Idioms and Phrases (Five)
  • Computer Knowledge

Part 2 General Vocabulary (Objective Type)
  • Opposites (Six words)
  • Sentence and Correction in framing (Six sentences)
  • One word for several words (Six words)
  • Same usage and same nature words (Six words)
  • Derived by a noun & adjective (Six words)

Hindi Essay
  • Literature and Culture
  • Social Field
  • Political Field
  • Science Ecology and Technology
  • Economic Field
  • Agriculture and Commerce
  • National and International Events
  • Natural Calamities- Earth stumbling, Cyclone, Earthquake, Flood, Drought, etc.
  • National Department Plans


UPPSC RO ARO 2023 Recruitment Vacancies

निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जायेगी 
  • Public Service Commission: Samiksha Adhikari
  • Board of Revenue, U.P.: Samiksha Adhikari
  • Office of Chief Election Officer, U.P.: Samiksha Adhikari
  • Secretariat: Samiksha Adhikari (Account)
  • Secretariat: Samiksha Adhikari (Hindi)
  • Secretariat: Samiksha Adhikari (Urdu)
  • Secretariat: Sahayak Samiksha Adhikari (Account)
  • Public Service Commission: Sahayak Samiksha Adhikari (Account)
  • Secretariat: Sahayak Samiksha Adhikari
  • Board of Revenue, U.P.: Sahayak Samiksha Adhikari
  • Office of Chief Election Officer, U.P.: Sahayak Samiksha Adhikari
  • Public Service Commission: Sahayak Samiksha Adhikari


UPPSC RO ARO Vacancy 2023 How To Apply

इच्छुक एवं निर्धारित अर्हताधारी उम्मीदवार यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती 2023 के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (www.uppsc.up.nic.in) के माध्यम से या फिर निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Notification and Online Apply की सूचना आपको हमारे Telegram Channel पर भी दे दी जायेगी। 
Join our Telegram-Click Here



UP RO ARO Vacancy 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : August 2023.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : August 2023
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि  : August 2023
पूर्ण ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाने की अंतिम तिथि : August 2023



UPPSC RO ARO Vacancy 2023 Important Links

विस्तृत विज्ञापन (Previous) लिंक-Hindi | English
ऑनलाइन आवेदन लिंक-अप्लाई करें
आधिकारिक वेबसाइट लिंक-विजिट करें


महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस यूपी आरओ एआरओ भर्ती 2023 ( UPPSC RO ARO Bharti 2023 ) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से सूक्ष्मता एवं गहनता से अवलोकन/ अध्ययन कर लें और फिर प्रकाशित नोर्देशों के अनुसार ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, UPPSC भर्ती 2023 की विस्तृत विवरण के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट (www.uppsc.up.nic.in) विजिट करें। अधिक सूचना हेतु Telegram जरूर Join कर लीजिये।

दोस्तों UPPSC RO ARO की तैयारी के लिए सभी महत्वपूर्ण Video Classes और Pdf Notes आपको हमारे Telegram Channel पर मिलेंगे। अतः हमारे Telegram को जरूर Join कर लीजिए, यहाँ लिंक दिया गया है-

Post a Comment

0 Comments