मूल अधिकारों का वर्गीकरण-अनु-23 से 32-Classification of Fundamental Rights-Article 23 to 32

मूल अधिकारों का वर्गीकरण-अनु-23 से 32-Classification of Fundamental Rights-Article 23 to 32

Right to freedom of religion,Right to Culture and Education,Right to constitutional remedies
Right to freedom of religion,Right to Culture and Education,Right to constitutional remedies
Right to freedom of religion,Right to Culture and Education,Right to constitutional remedies


Classification of Fundamental Rights-Article 23 to 32

Tags-शोषण के विरुद्ध अधिकार,RIGHT AGAINST EXPLOITATION ART. 23 & 24,भारत में धार्मिक स्वतंत्रता,संस्कृति और शिक्षा का अधिकार,right to freedom of religion,धार्मिक स्वतंत्रता को स्पष्ट कीजिए,अंतःकरण की स्वतंत्रता का अर्थ,धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार UPSC,मौलिक अधिकार पर टिप्पणी लिखिए,आर्टिकल 25 क्या है,Right to Culture and Education,शिक्षा एवं संस्कृति सम्बंधी अधिकार।,शिक्षा समाज और संस्कृति,शिक्षा एवं संस्कृति संबंधी अधिकार टिप्पणी,संवैधानिक उपचारों का अधिकार क्या है,धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार,सांस्कृतिक अधिकार,संवैधानिक अधिकार क्या है,right to constitutional remedies,संवैधानिक उपचारों का अधिकार pdf,संवैधानिक उपचारों का अधिकार का वर्णन कीजिए,संवैधानिक उपचारों का अधिकार,संवैधानिक उपचारों का अधिकार को समझाइए,संवैधानिक उपचारों का अधिकार का वर्णन करें,संवैधानिक उपचारों में से किसे पोस्टमार्टम भी कहा जाता है,मौलिक अधिकार


इसमें हम पढ़ेंगे हमारे मौलिक अधिकार तथा उनका वर्गीकरण

हमने पिछले अध्याय में अनुच्छेद 14 से 22 तक का अध्ययन किया था। यहाँ हम अब अनुच्छेद 23 से 32 तक मौलिक अधिकारों के बारे में तथा साथ ही भाग-3 के अन्य अनुच्छेद के बारे में पढ़ेंगे।

मूल अधिकारों का वर्गीकरण निम्न प्रकार से है-


मूल अधिकारों का वर्गीकरण-Classification of Fundamental Rights 

प्रारंभ में भारतीय संविधान में सात प्रकार के मूल अधिकार प्रदान थे। 
44 से संविधान संशोधन अधिनियम 1978 द्वारा संपत्ति के अधिकार को अनुच्छेद 31 से हटा दिया गया। 
वर्तमान में भाग 3 के अंतर्गत 6 प्रकार के मौलिक अधिकारों का वर्णन है।
  1. समता का अधिकार- अनुच्छेद- 14 से 18
  2. स्वतंत्रता का अधिकार- अनुच्छेद- 19 से 22
  3. शोषण के विरुद्ध अधिकार- अनुच्छेद- 23 से 24
  4. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार- अनुच्छेद- 25 से 28
  5. संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार- अनुच्छेद- 29 से 30
  6. संवैधानिक उपचारों का अधिकार- अनुच्छेद- 32


शोषण के विरुद्ध अधिकार अनुच्छेद 23 से 24

अनुच्छेद-23- मानव के दुर्व्यवहार व बलात श्रम का प्रतिषेध 
अनुच्छेद-24- कारखानों में बाल श्रम का प्रतिषेध (14 वर्ष से कम आयु के बालक)
बालकों से संबंधित निम्नलिखित मौलिक अधिकार है
  • अनुच्छेद 15(3) 
  • अनुच्छेद-21(क) 
  • अनुच्छेद 24


धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार-अनुच्छेद-25 से 28

अनुच्छेद-25-सभी व्यक्तियों को धर्म की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है।

अनुच्छेद-26- धार्मिक कार्यों को प्रबंधन हेतु स्वतंत्रता का उपबंध करता है।

अनुच्छेद-27- धर्म के नाम पर कर नहीं देने का प्रवधान करता है।

अनुच्छेद-28-शिक्षण संस्थानों में धार्मिक स्वतंत्रता को सुनिश्चित करता है।



संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार-अनुच्छेद-29 से 30

अनुच्छेद-29-अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण करता है।

अनुच्छेद-29(1) भारत के नागरिक को भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर अपनी विशेष भाषा, लिपि, संस्कृति, को बनाए रखने का अधिकार देता है।

अनुच्छेद 29(2) शिक्षण संस्थान में धर्म, जाति, वर्ग, के आधार पर कोई विभेद नहीं होगा।

अनुच्छेद-30- शिक्षा संस्थानों की स्थापना और प्रशासन का अल्पसंख्यक वर्ग को अधिकार प्रदान करता है।

Subscribe Our YouTube Chanel
CSE Exam India

Join Our Telegram- https://t.me/csexamindia
For AHC RO ARO Exam- https://t.me/cseahc


Next-









Tags-शोषण के विरुद्ध अधिकार,RIGHT AGAINST EXPLOITATION ART. 23 & 24,भारत में धार्मिक स्वतंत्रता,संस्कृति और शिक्षा का अधिकार,right to freedom of religion,धार्मिक स्वतंत्रता को स्पष्ट कीजिए,अंतःकरण की स्वतंत्रता का अर्थ,धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार UPSC,मौलिक अधिकार पर टिप्पणी लिखिए,आर्टिकल 25 क्या है,Right to Culture and Education,शिक्षा एवं संस्कृति सम्बंधी अधिकार।,शिक्षा समाज और संस्कृति,शिक्षा एवं संस्कृति संबंधी अधिकार टिप्पणी,संवैधानिक उपचारों का अधिकार क्या है,धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार,सांस्कृतिक अधिकार,संवैधानिक अधिकार क्या है,right to constitutional remedies,संवैधानिक उपचारों का अधिकार pdf,संवैधानिक उपचारों का अधिकार का वर्णन कीजिए,संवैधानिक उपचारों का अधिकार,संवैधानिक उपचारों का अधिकार को समझाइए,संवैधानिक उपचारों का अधिकार का वर्णन करें,संवैधानिक उपचारों में से किसे पोस्टमार्टम भी कहा जाता है,मौलिक अधिकार

Post a Comment

0 Comments