Allahabad High Court RO/ARO Mock Test in Hindi 02-AHC RO ARO History Test in Hindi 2021
Allahabad High Court ro aro Practice Set Pdf in Hindi 2021,Allahabad High Court Test Series 2021
Allahabad High Court Ro Aro Test in Hindi 2021
इलाहाबाद उच्च न्यायालय, जिसे इलाहाबाद में न्यायिक उच्च न्यायालय के रूप में भी जाना जाता है, इलाहाबाद (प्रयागराज) में स्थित एक उच्च न्यायालय है जो भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश पर अधिकार क्षेत्र के साथ है। यह एक प्रसिद्ध संगठन है और इसके सुचारू कामकाज को बनाए रखने के लिए, चयन बोर्ड विभिन्न पदों के लिए निर्धारित उम्मीदवारों को नियुक्त करता है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ (समीक्षा अधिकारी) एवं एआरओ (सहायक समीक्षा अधिकारी) एक प्रसिद्ध पद है और इस भर्ती में हजारों उम्मीदवार भाग लेते हैं।
आधुनिक भारत (Modern History)-Test-01
Tags-allahabad high court ro,ahc ro result,allahabad high court review officer,ahc ro result 2021,allahabad high court aro,high court ro,review officer allahabad high court,allahabad high court aro result 2021,review officer in high court,ro high court,allahabad-high-court-free-test-series-2021,allahabad high court practice test in hindi-ahc ro aro online test in hindi,ahc ro aro mock test,Allahabad High Court Modern History Test-Ahc Ro Aro Modern History Test 2021
भारतीय इतिहास सिंधु घाटी सभ्यता के जन्म और आर्यों के आगमन के साथ शुरू होता है। इन दो चरणों को आमतौर पर पूर्व-वैदिक और वैदिक युग के रूप में वर्णित किया जाता है। वैदिक काल में हिंदू धर्म का उदय हुआ।
पांचवीं शताब्दी में अशोक के अधीन भारत का एकीकरण देखा गया, जो बौद्ध धर्म में परिवर्तित हो गया था, और यह उसके शासनकाल में है कि बौद्ध धर्म एशिया के कई हिस्सों में फैल गया। आठवीं शताब्दी में इस्लाम पहली बार भारत आया और ग्यारहवीं शताब्दी तक भारत में एक राजनीतिक शक्ति के रूप में मजबूती से स्थापित हो गया था। इसके परिणामस्वरूप दिल्ली सल्तनत का गठन हुआ, जो अंततः मुगल साम्राज्य द्वारा सफल हुआ, जिसके तहत भारत ने एक बार फिर से राजनीतिक एकता का एक बड़ा पैमाना हासिल किया।
17वीं शताब्दी में यूरोपीय लोग भारत आए। यह मुगल साम्राज्य के विघटन के साथ हुआ, जिससे क्षेत्रीय राज्यों का मार्ग प्रशस्त हुआ। वर्चस्व की होड़ में अंग्रेज 'विजेता' बनकर उभरे। 1857-58 का विद्रोह, जिसने भारतीय वर्चस्व को बहाल करने की मांग की थी, कुचल दिया गया; और बाद में भारत की महारानी के रूप में विक्टोरिया की ताजपोशी के साथ, साम्राज्य में भारत का समावेश पूरा हो गया था। इसके बाद भारत का स्वतंत्रता संग्राम हुआ, जो हमें वर्ष 1947 में मिला।
1-निम्नलिखित में से किस आंदोलन के दौरान ‘वंदे मातरम’ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्षक गीत बना-
a) स्वदेशी आंदोलन
b) चंपारण सत्याग्रह
c) रॉयल एक्ट कानून के विरोध में
d) असहयोग आंदोलन
Ans-a
2-वर्ष 1878 का ‘वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट’ किसने रद्द कर दिया था-
a) लॉर्ड रिपन
b) लॉर्ड लिटन
c) लॉर्ड कर्जन
d) लॉर्ड मिंटो
Ans-a
3-नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिंदू पैट्रिऑट’ के संपादक थे-
a) हेमचंद्र डे
b) हरिश्चंद्र मुखर्जी
c) दीनबंधु मित्र
d) दिगंबर विश्वास
Ans-b
4-निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है-
a) अनहैप्पी इंडिया बाल गंगाधर तिलक
b) दुर्गेश नंदिनी बंकिम चंद्र चटर्जी
c) इंडिया विंस फ्रीडम अबुल कलाम आजाद
d) पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया दादा भाई नौरोजी
Ans-a
5-निम्नलिखित में से किसने क्रांतिकारियों के संगठन ‘अभिनव भारत’ को संगठित किया था-
a) जतिंद्रनाथ मुखर्जी
b) मदन लाल ढींगरा
c) विनायक दामोदर सावरकर
d) लाला हरदयाल
Ans-c
6-फारसी सप्ताहिक ‘मिरातुल अखबार’ को प्रकाशित करते थे-
a) लाला लाजपत राय
b) राजा राममोहन राय
c) सर सैयद अहमद खां
d) मौलाना अबुल कलाम
Ans-b
7-सैडलर आयोग किससे संबंधित था-
a) न्यायपालिका से
b) राजस्व प्रशासन से
c) शिक्षा से
d) पुलिस प्रशासन से
Ans-c
8-अमृत बाजार पत्रिका की स्थापना किसने की थी-
a) गिरीश चंद्र घोष
b) हरिश्चंद्र मुखर्जी
c) एसएन बैनर्जी
d) शिशिर कुमार घोष
Ans-d
9-देवबंद आंदोलन के संबंध में कौन सा कथन सत्य है-
a) देवबंद आंदोलन ने 1885 में बनी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विरोध किया
b) इसका उद्देश्य मुसलमानों में कुरान की शुद्ध शिक्षा का प्रसार करना था
1-a 2-b 3-a, b 4- इनमें कोई नहीं
Ans-2
10-‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल’ के संस्थापक कौन थे-
a) सर विलियम जोन्स
b) चार्ल्स विलकिंस
c) मैक्स मूलर
d) जेम्स प्रिंसेप
Ans-a
11-‘माई एक्सपेरिमेंट विथ ट्रुथ’ के लेखक कौन थे-
a) जवाहरलाल नेहरू
b) इंदिरा गांधी
c) नरसिम्हा राव
d) महात्मा गांधी
Ans-d
12-वर्ष 1920 में लाहौर में लाला लाजपत राय द्वारा उर्दू का कौन सा समाचार पत्र प्रारंभ किया गया था -
a) वंदेमातरम
b) पीपल
c) ट्रिब्यून
d) वीर अर्जुन
Ans-a
13-सही जोड़ी बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
a) एनी बेसेंट न्यू इंडिया
b) बंकिम चंद्र चटर्जी कामरेड
c) ब्रह्मोबान्धव उपाध्याय वंदे मातरम
d) मुहम्मद अली संध्या
Ans-a-1 b-3 c-4 d-2
14-निम्नलिखित में से कौन सी पत्रिका महात्मा गांधी द्वारा प्रकाशित नहीं है-
a) यंग इंडिया
b) नवजीवन
c) हरिजन
d) हिंदू
Ans-d
15-निम्नलिखित में कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है-
a) बी आर अंबेडकर इंडिपेंडेंट
b) बाल गंगाधर तिलक केसरी
c) एनी बेसेंट न्यू इंडिया
d) दादाभाई नौरोजी राफ्त गोफ्तार
Ans-a
16-निम्न को सुमेलित कीजिए-
a) इंडिया लीग शिशिर कुमार घोष
b) इंडिया सोसायटी आनंद मोहन बसु
c) इंडियन एसोसिएशन गणेश वासुदेव जोशी
d) पूना सार्वजनिक सभा सुरेंद्रनाथ बनर्जी
Ans-a-1 b-2 c-4 d-3
17-बंगाल का विभाजन मुख्यता किया गया था-
a) हिंदुओं और मुसलमानों को विभाजित करने के लिए
b) प्रशासनिक सुविधा के लिए
c) बंगाल में राष्ट्रवाद की वृद्धि को दुर्बल करने के लिए
d) बंगाल के विकास के लिए
Ans-c
18-निम्नलिखित को उनके संगठनों के आधार पर क्रमवार सजाइए-
a) बॉम्बे एसोसिएशन
b) मद्रास महाजन सभा
c) इंडियन एसोसिएशन
d) इंडियन लीग
1-a, b, c, d 2-b, d, c, a 3-a, d, c, b 4-a, d, b, c
Ans-3
19-भारतीय संघ (इंडियन एसोसिएशन) के संस्थापक कौन थे-
a) दादा भाई नौरोजी
b) बाल गंगाधर तिलक
c) ए ओ ह्यूम
d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
Ans-d
20-भारतीय सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय का नाम क्या था-
a) सत्येंद्र नाथ टैगोर
b) सरोजिनी नायडू
c) लाला लाजपत राय
d) सी आर दास
Ans-a
More Test-
0 Comments