Science Test in Hindi-Allahabad High Court RO ARO APS Science in Hindi 01

Science Test in Hindi-Allahabad High Court RO ARO APS Science in Hindi 01

Science Test in Hindi-Allahabad High Court RO ARO APS Science in Hindi 01
Science Test in Hindi-Allahabad High Court RO ARO APS Science in Hindi 01


Science Objective Questions in Hindi For RO ARO Exam-Science MCQ in Hindi


Part-01

इलाहाबाद उच्च न्यायालय, जिसे इलाहाबाद में न्यायिक उच्च न्यायालय के रूप में भी जाना जाता है, इलाहाबाद (प्रयागराज) में स्थित एक उच्च न्यायालय है जो भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश पर अधिकार क्षेत्र के साथ है। यह एक प्रसिद्ध संगठन है और इसके सुचारू कामकाज को बनाए रखने के लिए, चयन बोर्ड विभिन्न पदों के लिए निर्धारित उम्मीदवारों को नियुक्त करता है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ (समीक्षा अधिकारी) एवं एआरओ (सहायक समीक्षा अधिकारी) एक प्रसिद्ध पद है और इस भर्ती में हजारों उम्मीदवार भाग लेते हैं।

RO ARO Objective Question In Hindi
समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी ( RO-ARO ), इलाहबाद हाई-कोर्ट RO-ARO की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रीवियस प्रश्न के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए है, जो आपके परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी | आप सभी Students को बता दे की अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछले वर्ष के प्रश्न रिपीट किए जाते हैं | इसलिए आप सभी छात्र इन प्रश्न उत्तर को ध्यान पूर्वक अवश्य पढिएगा :-


1-समान द्रव्यमान की वस्तुओं की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात 4:9 है, तो उनके वेगों का अनुपात होगा-
a) 4:9 
b) 2:3
c) 16: 81
d) 2:1


Ans-b


2-पदार्थ के संवेग (Momentum) और वेग के अनुपात में कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है-
a) वेग
b) द्रव्यमान
c) त्वरण 
d) बल



Ans-b


3-एक ट्रेन जैसे ही चलना आरंभ करती है, उसमें बैठे हुए सिर पीछे की ओर झुक जाता है। इसका कारण है-
a) स्थिरता का जड़त्व 
b) गति का जड़त्व
c) यात्री का जड़त्व आघूर्ण 
d) द्रव्यमान का संरक्षण


Ans-a




4-एक समान गति वाला पिंड-
a) त्वरित नहीं होता 
b) त्वरित हो सकता है
c) हमेशा त्वरित होता है
d) एक समान वेग होता है।


Ans-b


5-लिफ्ट में मनुष्य का प्रत्यक्ष वज़न वास्तविक वज़न से कम कब रहता है-
a) जब लिफ्ट समान गति से नीचे आ रही हो
b) जब लिफ्ट तेज़ी से ऊपर जा रही हो
c) जब लिफ्ट तेज़ी से नीचे जा रही हो
d) जब लिफ्ट समान गति से ऊपर जा रही हो।



Ans-c



6-किसी उपग्रह में अंतरिक्ष यात्री द्वारा गिराया गया चम्मच-
a) फर्श पर गिर जाएगा
b) अचल रहेगा।
c) उपग्रह की गति का अनुसरण करता रहेगा
d) स्पर्श रेखीय दिशा में चला जाएगा।


Ans-c


7-एक मकान की छत से भूमि की ओर एक पत्थर गिराया जाता है। उस पत्थर की गतिज (Kinetic Energy) ऊर्जा अधिकतम कब होगी-
a) उसके गिराने के तुरंत बाद 
b) उसके आधी दूरी तक पहुँचने के बाद 
c) भूमि पर पहुँचने के ठीक पहले 
d) भूमि पर पहुचने के बाद 



Ans-c



8-रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षण सिद्धांत होता है-
a) द्रव्यमान का संरक्षण 
b) संवेग का संरक्षण 
c) ऊर्जा का संरक्षण
d) आवेग का संरक्षण



Ans-c


9-दो गेंदें A तथा B क्रमशः 10 किग्रा. तथा 1 किग्रा. की हैं। उन्हें 20 मीटर की ऊँचाई से एक साथ गिराया जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सा सही है-
a) भूमि पर A पहले पहुँचेगी
b) भूमि पर B पहले पहुँचेगी
c) भूमि पर दोनों A और B एक साथ पहुंचेंगी
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Ans-c




10-लोलक की कालावधिक (Time Period)-
a) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करती है
b) लंबाई के ऊपर निर्भर करती है
c) समय के ऊपर निर्भर करती है
d) तापक्रम के ऊपर निर्भर करती है



Ans-b


11-बॉल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है-
a) गुरुत्वीय बल
b) श्यानता 
c) बॉयल का नियम 
d) पृष्ठीय तनाव



Ans-a




12-निम्नलिखित में से किसे एक स्नेहक (लूब्रिकेंट) के रूप में भी प्रयोग किया जाता है-
a) क्यूप्राइट 
b) हेमाटाइट
c) ग्रेफाइट 
d) क्रायोलाइट



Ans-c


13-सड़क पर चलते समय किसी बैलगाड़ी के पहियों की गति किसका उदाहरण है-
a) दोलनी और घूर्णीय गति 
b) दोलनी और स्थानांतरीय गति 
c) स्थानांतरीय और घूर्णीय गति 
d) केवल स्थानांतरीय गति


Ans-c




14-बादलों के वायुमंडल में तैरने का कारण है उनका कम-
a) ताप 
b) दाब 
c) घनत्व 
d) वेग


Ans-c


15-मिट्टी का तेल, पानी के ऊपर इसीलिए तैरता है, क्योंकि-
a) उसका घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होता है
b) उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है
c) उसका घनत्व पानी के घनत्व के बराबर होता है
d) उपर्युक्त में कोई नहीं


Ans-b




16-शुद्ध जल में डिटरजेंट डाला जाता है तो पृष्ठ तनाव-
a) बढ़ जाता है
b) घट जाता है।
c) अपरिवर्तित रहता है
d) अपरिमित हो जाता है।



Ans-b


17-1 वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है-
a) द्रव का घनत्व 
b) पृष्ठ तनाव 
c) वायुमंडलीय दाब 
d) गुरूत्व


Ans-b



18-साबुन के बुलबुले के अंदर का दाब-
a) वायुमंडलीय दाब से अधिक होता है
b) वायुमंडलीय दाब से कम होता है
c) वायुमंडलीय दाब के बराबर होता है
d) वायुमंडलीय दाब का आधा होता है


Ans-a



Post a Comment

0 Comments