Computer Test in Hindi-Computer Objective Questions in Hindi 02
Allahabad High Court Computer Questions-CCC Objective Questions in Hindi
Computer Test-02
computer objective questions in hindi,computer objective questions with answers in hindi pdf download,computer objective questions with answers pdf in hindi
computer objective questions in hindi pdf,ms word objective question in hindi,ms excel mcq in hindi,computer mcq questions in hindi,notepad objective questions and answers in hindi,basic computer objective questions and answers in hindi,computer objective question in hindi pdf,allahabad high court ro aro aps computer questions in hindi
RO ARO Objective Question In Hindi
इलाहाबाद उच्च न्यायालय, जिसे इलाहाबाद में न्यायिक उच्च न्यायालय के रूप में भी जाना जाता है, इलाहाबाद (प्रयागराज) में स्थित एक उच्च न्यायालय है जो भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश पर अधिकार क्षेत्र के साथ है। यह एक प्रसिद्ध संगठन है और इसके सुचारू कामकाज को बनाए रखने के लिए, चयन बोर्ड विभिन्न पदों के लिए निर्धारित उम्मीदवारों को नियुक्त करता है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ (समीक्षा अधिकारी) एवं एआरओ (सहायक समीक्षा अधिकारी) एक प्रसिद्ध पद है और इस भर्ती में हजारों उम्मीदवार भाग लेते हैं।
समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी ( RO-ARO ), इलाहबाद हाई-कोर्ट RO-ARO की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रीवियस प्रश्न के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए है, जो आपके परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी | आप सभी Students को बता दे की अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछले वर्ष के प्रश्न रिपीट किए जाते हैं | इसलिए आप सभी छात्र इन प्रश्न उत्तर को ध्यान पूर्वक अवश्य पढिएगा :-
1-की-बोर्ड एक युक्ति है -
a) विद्युतीय
b) यांत्रिक
c) विद्युत -यांत्रिक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans-c
की-बोर्ड एक विद्युत- यांत्रिक इनपुट युक्ति है जिसमें बटन के प्रहार को पूर्व निर्धारित विद्युत संकेतों में बदला जाता है जिसे कंप्यूटर द्वारा ग्रहण किया जाता है.
2-इंकजेट प्रिंटर के रंगीन स्याही के बॉटल में मूल रंगों की संख्या होती है
a) 2
b)3
c) 4
d) 6
Ans-b
इंकजेट प्रिंटर के रंगीन स्याही के बोतल में तीन मूल रंगो- लाल, नीला, और पीला का प्रयोग किया जाता है। जिनका सही मिश्रण का आवश्यक रंग प्राप्त किए जाते हैं।
3-इनमें से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं हैइस नहीं है
a) कीबोर्ड
b) माउस
c) बार कोड
d) कार्ड रीडर
Ans-d
कीबोर्ड तथा माउस कंप्यूटर में प्रयुक्त लोकप्रिय इनपुट डिवाइस है। बारकोड का प्रयोग उत्पादों की सूचना को कंप्यूटर में डालने के लिए किया जाता है, पर कार्ड रीडर एक आउटपुट डिवाइस जो कार्ड पर छपी सूचना को आउटपुट के रूप में प्रस्तुत करता है।
4-उच्च गुणवत्ता डेस्कटॉप छपाई में आमतौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है
a) डेजी ह्वील प्रिंटर
b) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
c) लेजर प्रिंटर
d) इंकजेट प्रिंटर
Ans-c
उच्च गुणवत्ता तथा प्रति कॉपी छपाई का खर्च कम होने के कारण लेजर प्रिंटर का प्रयोग डेस्कटॉप छपाई में किया जाता है
5-निम्नलिखित में से किसने लेजर(LASER) का आविष्कार कियाआविष्कार किया
a) थियोडर मेमैन
b) डेनिस पैपिन
c) विलियम कोर्टन
d) फ्रांसिस क्रीक
Ans-a
लेजर का पूर्ण रूप-Light Amplification by Stimulated of Radiation है लेजर एक उच्च क्षमता का प्रकाशीय बीम है जिसका आविष्कार थियोडर मेमैन ने किया था
6-ध्वनि के पुनरुत्थान के लिए एक सीडी ऑडियो प्लेयर में प्रयुक्त होता है
a) क्वार्टज क्रिस्टल
b) टाईरनियम नीडल
c) लेजर बीम
d) बेरियम टाइटेनिक सिरेमिक
Ans-c
सीडी अर्थात कंपैक्ट डिस्क में ध्वनि और दृश्य की पुनरुत्थान के लिए लेजर बीम का प्रयोग किया जाता है। सीडी के गड्ढों(Pits) से परावर्तित प्रकाश को ग्रहण कर उसे संकेतों में बदला जाता है। इसमें किसी प्रकार के भौतिक संबंध की आवश्यकता नहीं पड़ती।
7-डीपीआई (DPI) दर्शाता है
a) डॉट पर इंच
b) डिजिट्स पर यूनिट
c) डॉट्स पिक्सेल इंक
d) डायग्राम पर इंच
Ans-a
डीपीआई(DPI-Dots Per Inch) 1 इंच लंबाई में डॉट्स की संख्या बताता है। इसे छैतिज या ऊर्ध्वाधर मापा जाता है। यह प्रिंटर का मॉनिटर में आउटपुट की गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है
8-टैब बटन का प्रयोग किया जाता है
a) कर्सर को एक निश्चित दूरी तक ले जाने के लिए
b) टेबल या एक्सेल में एक खाने से दूसरे खाने में जाने के लिए
c) डायलॉग बॉक्स में विकल्पों के चयन में
d) इनमे से सभी
Ans-d
टैब बटन का प्रयोग कर्सर को रूलर द्वारा निर्धारित दूरी तक ले जाने एवं एक खाने से दूसरे खाने में जाने तथा डायलॉग बॉक्स में उपलब्ध विकल्पों के चयन में किया जाता है।
9-बैंकों में चेक व ड्राफ्ट में किसका प्रयोग किया जाता है
a) बारकोड
b) माइकर(MICR)
c) ओ एम आर
d) यू पी सी
Ans- b
बैंकों में चेक किया ड्राफ्ट के शीघ्र भुगतान तथा नकल रोकने के लिए माइकर (MICR-Magnetic Ink Character Recognition) कोड का प्रयोग किया जाता है। इसमें विशेष चुंबकीय स्याही से विशेष प्रकार से लिखे अक्षरों को कंप्यटर की सहायता से पढ़ा जाता है।
10-कंट्रोल, ऑल्ट और डेल (Ctrl , Alt, Del ) बटन का एक साथ प्रयोग किया जाता है
a) कंप्यूटर को रिसेट करने के लिए
b) कंप्यूटर की सूचना को समाप्त करने के लिए
c) स्क्रीन की सूचना को नष्ट करने के लिए
d) कंप्यूटर को बंद करने के लिए
Ans-a
कंट्रोल, ऑल्ट और डेल (Ctrl , Alt, Del ) का एक साथ प्रयोग कर कंप्यूटर को रिसेट(Reset) या रीस्टार्ट किया जा सकता है। ऐसा तभी किया जाता है जब कंप्यूटर हैंग हो जाता है अर्थात किसी अन्य आदेश का पालन नहीं करता।
11-इनमें से कौन एक पॉइंटिंग डिवाइस नहीं है
a) माउस
b) जॉयस्टिक
c) प्रकाशीय पेन
d) स्कैनर
Ans-d
पॉइंटिंग डिवाइस का प्रयोग किसी आइकन, अक्षर या वस्तु आदि को इंगित करने के लिए किया जाता है। माउस, ट्रैप बॉल, जॉयस्टिक, प्रकाशीय पेन आदि इसके उदाहरण है। स्कैनर, इनपुट डिवाइस है , इसका प्रयोग तस्वीर या रेखा चित्र को कंप्यूटर में डालने के लिए किया जाता है।
12-वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है
a) ओएमआर
b) बारकोड
c) माइकर
d) प्रकाशीय पेन
Ans-a
ओएमआर एक इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने में किया जाता है। इसमें उच्च तीव्रता वाले प्रकाश की किरणों को कागज पर डाला जाता है तथा परावर्तित किरणों का अध्ययन कर सही उत्तर का पता लगाया जाता है जो कंप्यूटर में पहले से फ़ीड होता है।
13-डिजिटल कैमरा में प्रयोग होता है
a) एलईडी
b) फोटोडायोड
c) प्रकाशीय फिल्म
d) प्रकाशीय पेन
Ans-b
डिजिटल कैमरा एक इनपुट डिवाइस है जिसमें फोटोडायोड का प्रयोग होता है जो प्रकाशित सूचना को विद्युत तरंगों में बदल कर सेव कर लेता है।
13-मॉनिटर के गुणवत्ता की पहचान की जाती है
a) डॉट पिच से
b) रेजोल्यूशन से
c) रिफ्रेश रेट से
d) उपर्युक्त सभी
Ans-d
मॉनिटर की गुणवत्ता की पहचान डॉट प्रति इंच या पिक्सेल, रेजोल्यूशन तथा रिफ्रेश रेट से की जाती है।
14-कार्बन कॉपी प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त प्रिंटर है
a) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
b) इंकजेट प्रिंटर
c) थर्मल प्रिंटर
d) लेजर प्रिंटर
Ans-a
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर एक इंपैक्ट प्रिंटर है जो प्रिंटहेड में लगे रिबन पर प्रहार करता है और विभिन्न आकृतियों उकेरता है, इस कारण इससे कार्बन कॉपी प्राप्त की जा सकती है।
15-लेजर प्रिंटर में प्रयोग होता है
a) लेजर बीम
b) प्रकाशीय ड्रम
c) आवेशित स्याही टोनर
d) उपर्युक्त सभी
Ans-d
लेजर प्रिंटर में प्रकाशीय ड्रम पर लेजर बीम की सहायता से विद्युत आकृति बनाई जाती है। आवेशित स्याही टोनर स्याही को कागज पर चिपका देता है और वांछित वांछित आकृति प्राप्त होती है।
16-निम्न में से कौन सा एक यंत्र सामग्री नहीं है
a) प्रिंटर
b) कीबोर्ड
c) माउस
d) प्रचालन तंत्र(OS)
Ans-d
प्रिंटर, कीबोर्ड तथा माउस कंप्यूटर की आउटपुट तथा इनपुट डिवाइस है। दूसरी तरफ ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर को चलाता है।
17-ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज में जाने के लिए प्रयुक्त माउस टेक्निक है
a) ड्रैगिंग
b) ड्रॉपिंग
c) राइट क्लिक
d) लेफ्ट क्लिक
Ans-c
18-आउटपुट डिवाइसेज संभव बनाते हैंदेखना या प्रिंट करना
a) डाटा देखना
b) डाटा स्कैन करना
c) डाटा इनपुट करना
d) डाटा भेजना
Ans-a
19-इनमे से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है
a) जॉयस्टिक
b) मैगनेटिक टेप
c) मैगनेटिक डिस्क
d) मॉनिटर
Ans-d
20-निम्नलिखित में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है
a) माउस- कीबोर्ड -मॉनिटर
b) माउस -कीबोर्ड -प्रिंटर
c) माउस -प्रिंटर -मॉनिटर
d) माउस- कीबोर्ड -स्कैनर
Ans-d
21-Ctrl , Shift तथा Alt बटन को क्या कहते हैं
a) मॉडिफायर बटन
b) फंक्शन बटन
c) अल्फान्यूमैरिक बटन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans-a
Ctrl , Shift तथा Alt बटनो को मॉडिफायर बटन कहा जाता है। इनका प्रयोग किसी अन्य बटन के साथ मिलकर विशेष कार्यों के लिए किया जाता है।
22-किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन सा बटन किसी दसरे बटन के साथ कॉन्बिनेशन में प्रयोग किया जाता
a) फंक्शन बटन
b) कंट्रोल बटन
c) स्पेस बटन
d) एरो बटन
Ans-b
More Test-
0 Comments