Computer Test in Hindi-Computer Objective Questions in Hindi 01

Computer Test in Hindi-Computer Objective Questions in Hindi 01

Computer Test in Hindi-Computer Objective Questions in Hindi-computer previous year ro aro
Computer Test in Hindi-Computer Objective Questions in Hindi


Allahabad High Court Computer Questions-CCC Objective Questions in Hindi


Computer Test-01

computer objective questions in hindi,computer objective questions with answers in hindi pdf download,computer objective questions with answers pdf in hindi
computer objective questions in hindi pdf,ms word objective question in hindi,ms excel mcq in hindi,computer mcq questions in hindi,notepad objective questions and answers in hindi,basic computer objective questions and answers in hindi,computer objective question in hindi pdf,allahabad high court ro aro aps computer questions in hindi


RO ARO Objective Question In Hindi
इलाहाबाद उच्च न्यायालय, जिसे इलाहाबाद में न्यायिक उच्च न्यायालय के रूप में भी जाना जाता है, इलाहाबाद (प्रयागराज) में स्थित एक उच्च न्यायालय है जो भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश पर अधिकार क्षेत्र के साथ है। यह एक प्रसिद्ध संगठन है और इसके सुचारू कामकाज को बनाए रखने के लिए, चयन बोर्ड विभिन्न पदों के लिए निर्धारित उम्मीदवारों को नियुक्त करता है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ (समीक्षा अधिकारी) एवं एआरओ (सहायक समीक्षा अधिकारी) एक प्रसिद्ध पद है और इस भर्ती में हजारों उम्मीदवार भाग लेते हैं।

समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी ( RO-ARO ), इलाहबाद हाई-कोर्ट RO-ARO की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रीवियस प्रश्न के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए है, जो आपके परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी | आप सभी Students को बता दे की अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछले वर्ष के प्रश्न रिपीट किए जाते हैं | इसलिए आप सभी छात्र इन प्रश्न उत्तर को ध्यान पूर्वक अवश्य पढिएगा :-


1-डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है
a) डाटा का भंडारण
b) डाटा का संग्रहण 
c) उपयोग के लिए सूचना प्राप्त करना
d) सूचना का विश्लेषण



Ans-c



डाटा प्रोसेसिंग डाटा का उपयोगिता के आधार पर विश्लेषण करना है ताकि उपयोगी सूचना प्राप्त की जा सके


2-कंप्यूटर का दिमाग कहलाता है

a) सीपीयू 
b) माउस 
c) मॉनिटर 
d) मदरबोर्ड

Ans-a

CPU कंप्यूटर का मुख्य घटक है जो कंट्रोलिंग यूनिट अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट तथा मेमोरी से मिलकर बना होता है। इसे कंप्यूटर का हृदय या मस्तिष्क भी कहा जाता है। यह मूलभूत गणना भी करता है। यह अन्य उपकरणों का निर्देश भी देता है।


3-निम्नलिखित में से किसे nइंटरनेट पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के कारण इसे सूचना राजपथ (इंफॉर्मेशन हाईवे) की संज्ञा दी जाती है-
a) टेलीफोन 
b) ईमेल 
c) इंटरनेट 
d) मोबाइल फोन



Ans-c



4-कंप्यूटर साक्षरता का क्या अर्थ है
a) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना 
b) कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना 
c) कंप्यूटर के कार्य क्षमता की जानकारी रखना 
d) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली जानना



Ans-c



5-y2k समस्या का संबंध है -
a) कंप्यूटर वायरस को नियंत्रित करने हेतु समाधान माधान
b) विश्व भर में कार्यरत कंप्यूटर में एकरूपता लाने हेतु 
c) ई0 सन के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हो जाने की दशा में उसका प्रतिस्थानी ढूंढना 
d) 60 वर्ष की कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के आधार पर उस में आमूल परिवर्तन करना


Ans-c


प्रारंभ में कंप्यूटर वर्ष के 2 अंकों में निरूपित किया जाता था। इस दशा में वर्ष 1998 को 98 1999 को 99 लिखा जाता था। इस प्रकार 31 दिसंबर 99 के बाद 1 जनवरी 00 दिखाया जाएगा जिससे कंप्यूटर के कार्य प्रणाली पर असर पड़ने की संभावना थी। इस समस्या को Y2K नाम दिया गया



6-कंप्यूटर में प्रयुक्त आईसी चिप (IC Chip) बनी होती है
a) सिलिकॉन 
b) क्रोमियम
c) सोना
d) चांदी


Ans-a

आईसी चिप (इंटीग्रेटेड सर्किट चिप) वस्तुत अर्धचालक पदार्थ सिलीकान या जर्मेनियम का छोटा टुकड़ा होता है जिस पर इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बना रहता है। इसका निर्माण 1958 में जे एस किल्बी तथा रॉबर्ट नोई ने किया।


7-वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते हैं

a) SSIC

b) MSIC

c) VCSIC

d) ULSIC



Ans-d

वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में ULSIC-Ultra Large Scale Integration Chip) का प्रयोग किया जाता है, जिस पर करोड़ों इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण लगाए जा सकते है।


8-संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है -
a) चार्ल्स बैबेज
b) लेडी एटा अगस्ता 
d) आईबीएम कंपनी
c) एप्पल कंपनी


Ans-b

चार्ल्स बैबेज की शिष्या लेडी एडा अगस्टा ने एनालिटिकल इंजन में प्रथम प्रोग्राम डाला था। इन्हें संसार का प्रथम प्रोग्रामर कहा जाता है


 

9-घरों और व्यक्तिगत उपयोग में लाने वाला पीसी वास्तव में है

a) माइक्रो कंप्यूटर 
b) मिनी कंप्यूटर 
c) मेनफ्रेम कंप्यूटर
 d) सुपर कंप्यूटर


Ans-a


10-द्विआधारी पद्धति का प्रयोग करने वाले कंप्यूटर को कहते हैं

a) एनलॉग कंप्यूटर 
b) डिजिटल कंप्यूटर 
c) हाइब्रिड कंप्यूटर 
d) इनमें से कोई नहीं


Ans-b


इलेक्ट्रॉनिक संकेतों पर चलने वाले कंप्यूटर को द्विआधारी पद्धति (0 और 1) का प्रयोग करते हैं, जिन्हें डिजिटल कंप्यूटर कहा जाता है।


11-विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर है-

a) एनीएक 
b) यूनीवैक 
c) मार्क वन 
d) परम

Ans-a

1946 में जे पी एकर्ट तथा जॉन मुचली द्वारा निर्मित कंप्यूटर विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर माना जाता है। इसे एनीएक(ENIAC) कहा जाता है। यह सामान्य कार्य हेतु पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था।


Subscribe Our YouTube Chanel
CSE Exam India

Join Our Telegram- https://t.me/csexamindia
For AHC RO ARO Exam- https://t.me/cseahc




12-इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के निर्माण का श्रेय दिया जाता है

a) चार्ल्स बेबेज 
b) जे एस किल्वी 
c) राबर्ट नोई 
d) b व c दोनों


Ans-d


13- ट्रांजिस्टर क्या है
a) एक तीव्र स्विचिंग डिवाइस
b) एक प्रसारण यंत्र
c) एक प्रकार का कंप्यूटर 
d) सुपर कंप्यूटर


Ans-a

ट्रांजिस्टर सेमीकंडक्टर पदार्थ से बना एक तीव्र स्विचिंग डिवाइस है। इसके विकास का श्रेय जॉन बारडीन, विलियम्स शाकले तथा वाल्टेर वर्टन को दिया जाता है।


14-सी-डैक (C-DAC) का संबंध किससे है

a) कंप्यूटर 
b) टीवी 
c) इंटरनेट 
d) टेलीफोन


Ans-a

सी-डैक (C-DAC-सेंटर ऑफ डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग)- पुणे में स्थित एक संस्था है, जो कंप्यूटर के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है।



15-किस के प्रयोग से आधुनिक कंप्यूटर का लघुरूपण संभव हो सका है
a) ट्रांजिस्टर 
b) नैनो पदार्थ
 c) समकलित परिपथ चिप्स (IC चिप्स) 
d) अति चालक



Ans-c


16-IC चिपों का निर्माण किया जाता है
a) फाइबर से 
b) सेमीकंडक्टर से
c) प्लास्टिक से 
d) इनमें से कोई नहीं


Ans-b 


17-कंप्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है
a) इनपुट 
b) आउटपुट
c) प्रोसेस
d) उपयुक्त सभी


Ans-d

कंप्यूटर वह युक्ति है जो इनपुट के रूप में डाटा प्राप्त करता है उसका विश्लेषण करता है तथा परिणाम को आउटपुट के रूप में देता है।


18-कंप्यूटर के सभी अंगों के बीच तालमेल स्थापित करता है
a) कीबोर्ड
b) लॉजिक यूनिट
c) कंट्रोल यूनिट
d) माउस



Ans-c

कंट्रोल यूनिट कंप्यूटर का नारी तंत्र कहलाता है यह सिस्टम यूनिट में लगी सभी हार्डवेयर को नियंत्रित करता है तथा उनके बीच तालमेल स्थापित करता है


19-सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का मुख्य घटक है

a) कंट्रोल यूनिट 
b) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट 
c) प्राइमरी मेमोरी 
d) उपर्युक्त सभी


Ans-d


सीपीयू को कंप्यूटर का हृदय अथवा मस्तिष्क भी कहा जाता है। यह कंट्रोल यूनिट, अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट, तथा प्राइमरी मेमोरी से मिलकर बना होता है।



20-इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है

a) पेरीफेरल्स द्वारा 
b) मेमोरी द्वारा 
c) स्टोरेज द्वारा 
d) सीपीयू द्वारा


Ans-d




Subscribe Our YouTube Chanel
CSE Exam India

Join Our Telegram- https://t.me/csexamindia
For AHC RO ARO Exam- https://t.me/cseahc

Post a Comment

0 Comments