Science Test in Hindi-Allahabad High Court RO ARO APS Science in Hindi 02

Science Test in Hindi-Allahabad High Court RO ARO APS Science in Hindi 02

Science Test in Hindi-Allahabad High Court RO ARO APS Science in Hindi 02
Science Test in Hindi-Allahabad High Court RO ARO APS Science in Hindi 02


Science Objective Questions in Hindi For RO ARO Exam-Science MCQ in Hindi

Part-02

इलाहाबाद उच्च न्यायालय, जिसे इलाहाबाद में न्यायिक उच्च न्यायालय के रूप में भी जाना जाता है, इलाहाबाद (प्रयागराज) में स्थित एक उच्च न्यायालय है जो भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश पर अधिकार क्षेत्र के साथ है। यह एक प्रसिद्ध संगठन है और इसके सुचारू कामकाज को बनाए रखने के लिए, चयन बोर्ड विभिन्न पदों के लिए निर्धारित उम्मीदवारों को नियुक्त करता है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ (समीक्षा अधिकारी) एवं एआरओ (सहायक समीक्षा अधिकारी) एक प्रसिद्ध पद है और इस भर्ती में हजारों उम्मीदवार भाग लेते हैं।

RO ARO Objective Question In Hindi
समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी ( RO-ARO ), इलाहबाद हाई-कोर्ट RO-ARO की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रीवियस प्रश्न के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए है, जो आपके परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी | आप सभी Students को बता दे की अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछले वर्ष के प्रश्न रिपीट किए जाते हैं | इसलिए आप सभी छात्र इन प्रश्न उत्तर को ध्यान पूर्वक अवश्य पढिएगा :-


1-संवहन द्वारा ऊष्मा का स्थानांतरण हो सकता है-
a) ठोस एवं द्रव में 
b) ठोस एवं निर्वात में 
c) गैस एवं द्रव में
d) निर्वात एवं गैस में


Ans-c


2-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
कथन (A): हल्के रंगीन कपड़ों को गर्मी में वरीयता दी जाती है। 
कारण (R): हल्के रंग ऊष्मा को कम अवशोषित करते हैं। 
a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है। 
d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।


Ans-a


3-तापगतिकी का प्रथम नियम सामान्यतया किससे संबद्ध मामला है-
a) चार्ल्स नियम 
b) न्यूटन के शीतलन नियम 
c) ऊष्मा विनिमय के नियम 
d) ऊर्जा के संरक्षण के नियम



Ans-d



4-दो निकायों के बीच ऊष्मा के प्रवाह की दिशा निर्भर करती है-
a) उनकी विशिष्ट ऊष्मा से 
b) उनकी गुप्त ऊष्मा पर 
c) उनके अपने-अपने तापमान पर 
d) ऊष्मा की उनकी अपनी-अपनी मात्रा पर


Ans-c


5-आपेक्षिक आर्द्रता को किस रूप में व्यक्त किया जाता है-
a) ग्राम 
b) किलोग्राम
c) प्रतिशत 
d) अनुपात


Ans-c



6-'परम शून्य ताप' क्या है-
a) किसी भी तापमान पैमाने का आरंभिक बिंदु
b) सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम संभव तापमान
c) वह तापमान जिस पर सभी द्रव पदार्थों के वाष्प में होते हैं।
d) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था जम जाते हैं। 


Ans-b



7-थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो-
a) ऊष्मा मापता है
b) तापक्रम मापता है।
c) किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है
d) किसी निकाय का दाब स्वनियंत्रित करता है।


Ans-c


8-डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है-
a) उष्ण वायु प्रतिस्थापन 
b) वायु निर्जलीकरण 
c) वाष्पन शीतलन 
d) वायु पुनर्जलीकरण



Ans-c


9-जलयुक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है, तो पानी का स्तर- 
a) नीचे गिरेगा 
b) ऊपर उठेगा 
c) वही रहेगा 
d) नीचे गिरना या ऊपर उठना पानी के तापक्रम पर निर्भर करेगा


Ans-c


10-शीत कोष्ठ में भंडारित फल अधिक समय तक चलते हैं क्योंकि-
a) सूर्य की रोशनी नहीं पड़ने दी जाती है
b) पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता बढ़ा दी जाती है
c) श्वसन की दर घटा दी जाती है
d) आर्द्रता बढ़ जाती है।


Ans-c



11-यदि हवा का तापमान बढ़ता है तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता-
a) घटती है
b) बढ़ती है
c) पहले घटती है पुनः बढ़ती है
d) कोई प्रभाव नहीं पड़ता।


Ans-b



12-निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है-
a) तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है
b) वायु में ध्वनि वेग दाब पर निर्भर नहीं करता है। 
c) आर्द्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि वेग कम हो जाता है
d) आयाम तथा आवृत्ति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि वेग प्रभावित नहीं होता


Ans-b


Post a Comment

1 Comments